रायपुर (छत्तीसगढ़) में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ कहा है कि वह खुद को लंबे समय तक केंद्र की राजनीति में नहीं देखना चाहते. उन्होंने कहा कि उनकी राजनीति का मकसद सिर्फ बिहार और बिहारी लोगों की भलाई है. चिराग ने कहा, 'मेरा विजन शुरू से ही 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' रहा है और मैं चाहता हूं कि बिहार विकसित राज्यों की कतार में खड़ा हो." उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपनी पार्टी को बता दिया है कि अब वे बिहार लौटना चाहते हैं और विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई है. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि उनकी पार्टी अब यह मूल्यांकन कर रही है कि क्या इस वक्त विधानसभा चुनाव लड़ना पार्टी के लिए फायदेमंद रहेगा या नहीं.