Bihar Flood: भागलपुर जिले में गंगा उफनाई हुई है. जलस्तर 40 सेंटीमीटर ऊपर हो गया है. हालत यह है कि भागलपुर के तिलका मांझी विश्वविद्यालय परिसर में पानी प्रवेश कर चुका है. इससे पहले पीजी छात्रावास और प्रोफेसर कॉलोनी जलमग्न हो गए थे. अब विश्वविद्यालय के प्रशासनिक भवन तक पानी पहुंच गया है. यूनिवर्सिटी में आने वाले कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कर्मचारियों का कहना है कि परिसर में हर साल पानी आता है. कई बार तो नाव चलाने की नौबत तक आ जाती है.