पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने पटना के पॉश इलाके में व्यवसायी गोपाल खेमका की हत्या पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध और बिगड़ती कानून-व्यवस्था चिंताजनक है. जिस स्थान पर यह घटना हुई, वह थाना और अधिकारियों के घर से महज 100 मीटर की दूरी पर है, फिर भी हत्या हो गई. उन्होंने सवाल उठाया कि जब राजधानी में ऐसी वारदातें हो रही हैं, तो ग्रामीण इलाकों की हालत क्या होगी. चिराग ने प्रशासन से आत्ममंथन की अपील की और कहा कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी कार्रवाई कर उदाहरण पेश करना जरूरी है. इनपुट- हरीश देशमुख