Female Police Officer Reels Video: एक महिला पुलिसकर्मी के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रील्स ने लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया है. यह महिला दारोगा अपने काम की वजह से नहीं, बल्कि ऑन ड्यूटी रील्स बनाने के कारण इन दिनों सुर्खियों में हैं. उनका यह शौक लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, खासकर तब जब बिहार में अपराध की घटनाएं बढ़ रही है. महिला दारोगा को रील्स बनाने का इतना शौक है कि वो आए दिन पुलिस यूनिफॉर्म में कई सारे रील्स बनाती हैं और उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट भी करती हैं. यहां तक कि वो पुलिस की वर्दी में सरकारी गाड़ी में भी बेरोकटोक रील्स बनाती हैं. बताया जा रहा है कि ये महिला दारोगा पूर्वी चंपारण के पहाड़पुर में पोस्टेड है. हालांकि, मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने मामले को गंभीरता से लेते हुए महिला दारोगा को निलंबित कर दिया है.
रिपोर्ट: पंकज कुमार