Motihari Fire News: बिहार के मोतिहारी के ढाका बिजली पावर हाउस में अहले सुबह एक ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट से अचानक लगी आग ने काफी विस्फोटक रुख अख्तियार कर लिया था. जिससे एक ट्रांसफार्मर का कुछ सप्लाई वायर जल गए. आग लगने के बाद ट्रांसफार्मर के ऑयल का रिसाव होने लागा, जिसके कारण आग का रुख इतना विस्फोटक हो गया कि छोटा अग्निशामक वाहन अक्षम साबित हुआ, तो आग पर काबू पाने हेतु ढाका थाना प्रभारी के पहल से आनन-फानन में दूसरी बड़ी वाहन को बुलानी पड़ी. फिलहाल, आग पर काबू पा लिया गया है. एक ट्रांसफार्मर का सप्लाई सिस्टम जलने की बात बताई जा रही है. देखें वीडियो.