शाहपुर विधानसभा में जन संवाद यात्रा के क्रम में जिला आरा के एक गांव में तेज प्रताप यादव रुककर धान की रोपनी कर रही महिला किसानों से मुलाकात की. उन्होंने खेत में उतरकर स्वयं भी धान रोपाई का कार्य किया और किसानों की समस्याएं जानी. महिलाओं ने उन्हें अपनी कठिनाइयों से अवगत कराया, जैसे मजदूरी की कमी, समय पर बीज और खाद न मिलना तथा सिंचाई की समस्याएं. तेज प्रताप यादव ने किसानों को आश्वस्त किया कि उनकी आवाज सरकार तक पहुंचाई जाएगी और हरसंभव सहायता दी जाएगी. इस दौरान ग्रामीणों ने जन संवाद यात्रा का स्वागत किया और अपने स्थानीय मुद्दों को भी सामने रखा.