बोकारो: झारखंड के बोकारो जिले के अमलाबाद थाना क्षेत्र के हांडी पाड़ा में एक चापाकल से पानी की जगह आग निकलने से हड़कंप मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और ओएनजीसी की फायर फाइटर टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया गया. प्रारंभिक जांच में मिथेन गैस के रिसाव को कारण बताया गया है. क्षेत्र में ओएनजीसी का मिथेन गैस प्लांट पहले से मौजूद है और पूर्व में भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. हालांकि किसी जानमाल की क्षति नहीं हुई है. प्रशासन ने जांच टीम गठित कर दी है और ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. इनपुट- मृत्युंजय मिश्रा