Giridih Road Accident: झारखंड के गिरिडीह जिले में बराकर नदी पर बने पुल पर आज (बुधवार, 09 जुलाई) सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया. पुल पर आज सुबह एक तेज रफ्तार पिकअप वैन अपना बैलेंस खोकर रेलिंग को तोड़ते हुए लटक गई. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने दौड़कर चालक और कंडक्टर को गाड़ी से बाहर निकाला. स्थानीय लोगों ने गाड़ी को भी नदी में गिरने से बता लिया. बता दें की पांच दिन पहले इसी बराकर नदी पर बने पुल की रेलिंग को तोड़ते हुए एक ट्रक नदी में जा गिरा था. इस घटना में भी ट्रक चालक की जान बाल- बाल बच गई थी.