गिरिराज सिंह ने कहा कि शिक्षा विभाग संवेदनहीनता का विभाग हो गया है. आदमी नहीं मशीन काम कर रहा है. रोबोट नियम पर चल सकता है, इंसान तो परिस्थितियों के अनुसार चलता है. चाहे अधिकारी हो चाहे सरकार का कोई व्यक्ति, सबको समाज और संवेदन से मिलकर चलना पड़ता है. बिहार में सबसे ज्यादा सत्ता विरोधी लहर पैदा करने वाली चीज यही शिक्षा विभाग है. देखें गिरिराज सिंह ने और क्या कहा.