Hazaribagh Elephant Rampage: झारखंड के हजारीबाग जिलों में इन दिनों एक हाथी ने आतंक मचा रखा है. टाटीझरिया प्रखंड क्षेत्र में सुबह एक हाथी ने एक आदिवासी महिला को कुचलकर जान ले ली. बता दें कि आज अहले सुबह खैरा पंचायत के सिमराढाब गांव में एक आदिवासी महिला की हाथी के कुचलने से दर्दनाक मौत हो गई. मृतका की पहचान सिमराढाब निवासी दशमी देवी के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह अपने मवेशी को खोजने जंगल की ओर गई थी, तभी एक हाथी ने उस पर हमला कर दिया और मौके पर ही महिला की मौत हो गई. इधर इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है. ग्रामीणों की सूचना पर वन विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है.