Sitamarhi RJD District President Election: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनता दल के जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर सीतामढ़ी में शुक्रवार को भारी बबाल हो गया. पूर्व सांसद अर्जुन राय की अगुवाई में चुनाव संपन्न कराया जाना था, जिसमें कई गुटों में बंटे कार्यकर्ता आपस में ही भिड़ गए. जमकर बवाल हुआ. गालीगलौज और धक्का-मुक्की भी की गई. कार्यकर्ताओं ने पूर्व सांसद अर्जुन राय को खूब खरी-खोटी सुनाई. माहौल बिगड़ता देख चुनाव कमेटी को पुलिस बुलानी पड़ी और अंत में चुनाव को स्थगित करना पड़ा. अंतिम निर्णय राजद के प्रदेश कमेटी पर छोड़े जाने की बात से आक्रोशित कार्यकर्ता शांत हुए. बताया जा रहा है कि राजद के जिलाध्यक्ष पद पर 5 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी जताई थी. रिपोर्ट: त्रिपुरारी शरण