गया: केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने विपक्षी INDIA गठबंधन पर तीखा हमला बोला है. उन्होंने कहा कि यह गठबंधन कई धाराओं में बंटा हुआ है और इनका कोई स्थिर उसूल नहीं है. जीतन राम मांझी ने आरोप लगाया कि ये लोग सिर्फ सत्ता और कुर्सी के लिए आपस में लड़ रहे हैं. वहीं, उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सराहना करते हुए कहा कि मोदी देश के विकास और प्रतिष्ठा के लिए संघर्ष कर रहे हैं. मांझी के बयान ने बिहार और राष्ट्रीय राजनीति में एक नया विवाद खड़ा कर दिया है. उनकी इस टिप्पणी को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा तेज हो गई है.