Khan Sir Reception: पटना के मशहूर शिक्षक खान सर ने NEET और JEE छात्रों के लिए रिसेप्शन का आयोजन किया. उन्होंने कहा, 'आज लड़कों के लिए रिसेप्शन रहा गया है. एक दिन में सभी छात्रों को बुलाना संभव नहीं है. NEET और JEE के छात्रों को आज बुलाया है. 156 तरह के पकवान इनके लिए बनाए गए हैं. ये सभी भारत के भविष्य हैं. इन्हें किसी तरह की कमी महसूस नहीं होने देंगे'. देखें वीडियो.