बोधगया प्रखंड के अमवा ठोकर गांव स्थित बुद्धा इंटरनेशनल वेलफेयर मिशन में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर विशेष दीप प्रज्वलन कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में दर्जनों बौद्ध भिक्षुओं और विभिन्न राज्यों से आए श्रद्धालुओं ने भाग लिया. भारत के सबसे बड़े स्लीपिंग बुद्धा के समक्ष दीप जलाकर शांति के लिए मौन साधना की गई. मिशन के संस्थापक आर्या पाल भंते ने बताया कि बुद्ध भगवान ने अहिंसा और प्रेम का मार्ग दिखाया, जो आज की दुनिया के लिए सबसे जरूरी है. उन्होंने कहा कि बुद्ध ने कभी युद्ध का समर्थन नहीं किया और हमेशा संवाद व मित्रता से समाधान की बात कही. आज के संघर्षपूर्ण समय में उनकी शिक्षाएं पूरी मानवता के लिए प्रेरणादायक हैं.