Palamu News: शाहरुख खान प्रोडक्शन द्वारा बनाई जा रही फिल्म भक्षक के गाने 'ए गंगा' में पलामू की मेघा श्रीराम डाल्टन ने अपनी आवाज दी है. बता दें कि मेघा इससे पहले भी फिल्म शिवाय समेत कई बॉलीवुड फिल्मों के गाने के साथ साथ झारखंड की लोकगीत गा चुकी हैं. फिल्म भक्षक के गाने में आवाज देने पर मेघा और उनकी मां ने क्या कुछ कहा- देखिए इस वीडियो में.