Chatra Marpit Ka Video Viral: घर में जानवर घुसने का विरोध करना घर वालों को महंगा पड़ गया. दबंगों ने महिला के साथ साथ उसकी नाबालिग बेटी और बेटे का दौड़ा दौड़ा कर लाठी डंडों के साथ थप्पड़ से बेरहमी से पिटाई कर दी. इस घटना में नारायण चौधरी की पत्नी सुनीता देवी, बेटी प्रीति कुमारी और पुत्र लखन को गंभीर चोटें आयी. सभी घायलों का हंटरगंज अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. घटना वशिष्टनगर थाना क्षेत्र के होसिल गांव का है. रिपोर्ट: धर्मेंद्र पाठक