Muzaffarpur Rape Case: बिहार के मुजफ्फरपुर में 9 साल की दलित बच्ची से रेप के बाद हत्या के मामले में राजनीति गरमा गई है. विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है. गुरुवार को डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा मुजफ्फरपुर पहुंचे और पीड़ित परिवार से मुलाकात की. इस दौरान बच्ची के परिजनों ने डिप्टी सीएम विजय सिन्हा से कहा कि अगर PMCH हॉस्पिटल में सही समय पर इलाज हो जाता तो बच्ची बच जाती. इतनी बात सुनकर पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता भड़क गए और उन्होंने परिजन को धक्का दे दिया. इतना ही नहीं मंत्री जी ने रेप पीड़िता के परिजन से कहा कि बेटा खसम खाओ कि तुम सच बोल रहे हो. मंत्री के धक्का देने का वीडियो भी वायरल हो रहा है.