Motihari Video Viral: बिहार में पूर्ण शराबबंदी है, लेकिन शराबबंदी का मजाक अब नेता और खाकी जमकर उड़ा रहे है. ऐसा ही मामला मोतिहारी के सुगौली थाने इलाके के पजेरवा का है. यहां पर पैक्स अध्यक्ष लाल बाबू यादव का शराब के बोतलों के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो के आधार पर सुगौली थानाअध्यक्ष ने पैक्स अध्यक्ष लाल बाबू यादव और होमगार्ड जवान रविंद्र पासवान को गिरफ्तार कर दोनों को ही न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. डांस करने वाले एक होमगार्ड का जवान है और दूसरा पजेरवा के पैक्स अध्यक्ष लालबाबू यादव बताया जा रहे हैं. दोनों कमरे में शराब की बोतलों के साथ जमकर डांस कर रहे थे. हालांकि, वीडियो पुराना और कोलकत्ता का बताया जा रहा है, पर वीडियो वायरल होने के बाद जब पुलिस ने दबिश दिया तो दोनों नशे के हालात में गिरफ्तार कर लिए गए.
रिपोर्ट: पंकज कुमार