Upendra Kushwaha On Liquor Ban: राष्ट्रीय लोक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद उपेंद्र कुशवाहा ने शराबबंदी कानून पर बड़ा बयान दिया है. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि निश्चित तौर पर शराबबंदी कानून जिस तरीके से नीचे तक लागू होना चाहिए था, वह नहीं हुआ है. उन्होंने आगे कहा कि हम लोगों को इसे लागू करने के लिए सरकार को मदद करनी चाहिए. तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कुशवाहा ने कहा कि जब वे सरकार में थे, तब क्यों नहीं बोल रहे थे. आज वह शराबबंदी कानून पर बोल रहे हैं.