Bihar Politics: आरजेडी एमएलसी (RJD MLC) उर्मिला ठाकुर ने विवादित और भड़काऊ बयान दिया है. आरजेडी MLC ने भगवान शिव की तरह लालू प्रसाद को दूसरा भगवान बताया है. दरअसल, उर्मिला ठाकुर बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के अनावरण कार्यक्रम में पहुंची थी. इस दौरान राजद एमएलसी ने भगवान भोलेनाथ से लालू प्रसाद की तुलना करते हुए कहा. एक भगवान शिव थे, दूसरा कलयुग में जिंदा भगवान लालू प्रसाद हैं. इतना ही नहीं उर्मिला ठाकुर ने भीष्म पितामह, भगवान कृष्ण, भगवान पुरुषोत्तम राम से भी तुलना करते हुए कहा- 'जिस तरह इनका स्थान कोई नहीं ले सकता. उसी तरह लालू प्रसाद का कोई दूसरा स्थान नहीं ले सकता'. देखें वीडियो.