गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मुंडरो पंचायत स्थित बखरीडीह गांव में बुधवार को एक युवक बुधन महतो अचानक बिजली के हाई टेंशन टॉवर पर चढ़ गया. घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन और पुलिस मौके पर पहुंची. घंटों की मशक्कत और समझाने-बुझाने के बाद युवक को सुरक्षित नीचे उतारा गया. ग्रामीणों के अनुसार, युवक मानसिक तनाव में था क्योंकि उसका एक भाई नाइजर में पिछले 6 दिनों से अपहृत है और दूसरा भाई कानपुर में एक हादसे में गंभीर रूप से घायल है. पुलिस फिलहाल युवक से पूछताछ कर रही है ताकि पता चल सके कि उसने यह कदम क्यों उठाया. संभावना यह भी जताई जा रही है कि वह नशे की हालत में हो सकता है. गनीमत रही कि समय रहते उसे नीचे उतार लिया गया और कोई बड़ी घटना नहीं घटी.