Kaimur Bribery Video: बिहार के कैमूर जिले में प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए रिश्वत लेते हुए आवास सहायक का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में रिश्वत लेने वाला व्यक्ति महिला और पुरुष दो लाभूक के घर जाकर उनसे पैसा लेते हुए दिखाई दे रहा है और वीडियो में सुना जा सकता है कि पैसा प्रखंड विकास पदाधिकारी को देने की बात भी कह रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद पूरे जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है. पैसा लेने वाला व्यक्ति कुदरा प्रखंड के चिलबिली पंचायत का आवास सहायक दिनेश पटेल बताया जा रहा है. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी कुदरा धर्मेंद्र कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में पैसा लेने का एक वीडियो प्रखंड में तेजी से वायरल हुआ है. जानकारी मिलते ही लाभूक का स्टेटमेंट लेकर उसका सीडी बनाते हुए पदाधिकारी को सौंप दिया गया है. हालांकि जी मीडिया से बात बातचीत में प्रखंड विकास पदाधिकारी धर्मेंद्र कुमार सिंह भागते हुए नजर आए. देखें वीडियो.