Maha Shivratri 2025: बगहा में भक्तों की बहार, ऐतिहासिक शिव मंदिरों में गूंजा हर हर महादेव
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar2661567

Maha Shivratri 2025: बगहा में भक्तों की बहार, ऐतिहासिक शिव मंदिरों में गूंजा हर हर महादेव

Maha Shivratri 2025: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा में आज महाशिवरात्रि पर्व पर ऐतिहासिक पक्की बावली और रामनगर राज शिव मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ जुटी हैं. नेपाल समेत बिहार और यूपी से पहुंचे हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने भोलेनाथ का जलाभिषेक किया है. 

बगहा में भक्तों की बहार, ऐतिहासिक शिव मंदिरों में गूंजा हर हर महादेव
बगहा में भक्तों की बहार, ऐतिहासिक शिव मंदिरों में गूंजा हर हर महादेव

Maha Shivratri 2025: आज पूरे देश में महाशिवरात्रि का त्यौहार बहुत की धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. ऐसे में खबर बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बगहा से सामने आई है, जहां बनकटवा स्थित पक्की बावली शालिग्राम शिव मंदिर और रामनगर स्थित राज शिव मंदिरों में भी महाशिवरात्रि का पर्व बहुत धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. यहां खास बात यह है कि सीमावर्ती नेपाल और उत्तर प्रदेश से भी हजारों श्रद्धालु भोलेनाथ का जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे हैं. श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन की ओर से CCTV कैमरों के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गईं है. शिव भक्तों के जयजयकार और जय जय भोले शंकर के नारों से पूरा इलाका गूंज उठा है. बताया जा रहा है कि रामनगर के नीलकंठ नर्मदेश्वर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व के पावन मौके पर अहले सुबह से ही हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी हुई हैं. हजारों की संख्या में पहुंचे भक्तों ने शिवलिंग पर दूध और और गंगाजल चढ़ाकर पूजा-पाठ करने के साथ भोलेनाथ से सुख-समृद्धि की कामना की है. बताते चलें कि रामनगर राज में स्थित नीलकंठ नर्मदेश्वर शिव मंदिर सेन वंश के उत्तराधिकारी द्वारा स्थापित किया था. वहीं, बगहा के बनकटवा में पक्की बावली में स्थित पौराणिक बाबा विशंभर नाथ मंदिर में शालिग्राम है. जिसका इतिहास करीब 200 साल पुराना है. 

ये भी पढ़ें: महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों में उत्साह, सुबह से ही मंदिरों में भक्तों का सैलाब

वहीं, सुरक्षा के दृष्टिकोण से यहां महिला और पुरुष जवानों की भारी संख्या में तैनाती की गई है. ऐतिहासिक शिव मंदिर के कार्यकारी अध्यक्ष संदीप मिश्रा ने बताया कि बिहार के प्रसिद्ध नीलकंठ नर्मदेश्वर शिव मंदिर में महाशिवरात्रि के मौके पर देश के हर कोने-कोने से भक्त पहुंच कर महादेव का जलाभिषेक कर रहे हैं. जबकि नगर पालिका परिषद के ब्रांड एम्बेसडर सदाकांत शुक्ला की मौजूदगी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मुख्य पुजारी भोलेनाथ को भोग लगाने में जुटे हैं. 

ये भी पढ़ें: बाबा बैद्यनाथ धाम में उमड़ा भक्तों का सैलाब, हेमंत सोरेन शिव बारात में होंगे शामिल

उन्होंने बताया कि आज भक्तों में भी गजब का उत्साह देखा जा रहा है. महिलाओं के साथ पुरुष श्रद्धालु शिवलिंग पर जलाभिषेक और पूजा अर्चना कर बारी-बारी से जयघोष के बाद बाहर निकल रहे हैं. बता दें कि आज महाशिवरात्रि के मौके पर जलाभिषेक और पूजा अर्चना करने के बाद संध्या में शिव बारात निकलेगी. शिव बारात के लिए अलग-अलग शिवालयों में भक्तों ने पूरी तैयारी कर रखी है, जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की ओर से मार्च पास्ट और जवानों की निगरानी में फ्लैग मार्च किया जा रहा है. ताकि किसी तरह की कोई गड़बड़ी न हो और असमाजिक तत्वों से निपटा जा सकें. 

इनपुट - इमरान अजीज

बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;