Priyanka Gandhi: कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मणिपुर को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. एक ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि मणिपुर एक बार फिर से हिंसा की चपेट में है. करीब दो साल से राज्य के लोग हिंसा, हत्या, बलात्कार और पलायन झेल रहे हैं.
Trending Photos
Priyanka Gandhi: बीते दिन मणिपुर में बीजेपी के कई विधायक राज्यपाल से मिले थे. जिसके बाद दावा किया जा रहा था कि बीजेपी एक बार फिर मणिपुर में सरकार बना सकती है. इसी बीच कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने मणिपुर को लेकर सरकार पर निशाना साधा है. एक ट्वीट करते हुए प्रियंका गांधी ने लिखा कि मणिपुर एक बार फिर से हिंसा की चपेट में है. करीब दो साल से राज्य के लोग हिंसा, हत्या, बलात्कार और पलायन झेल रहे हैं. सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं, हजारों लोग बेघर हैं. आखिर क्या कारण है कि केंद्र का शासन होने के बावजूद वहां शांति बहाली नहीं हो पा रही है? प्रधानमंत्री जी ने मणिपुर को उसके हाल पर क्यों छोड़ दिया है?
आगे लिखा कि आज तक न वे मणिपुर गए, न राज्य के किसी प्रतिनिधि से मिले, न कभी शांति की अपील की और न ही कोई ठोस प्रयास किया. यह संवेदनहीन और गैर-जिम्मेदार रवैया किसी लोकतंत्र के लिए अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रधानमंत्री जी की जिम्मेदारी है कि वे देशवासियों के लिए शांति-सुरक्षा सुनिश्चित करें. इससे पीछे हटना अपने कर्तव्य से मुंह मोड़ना है.
2023 से है तनाव की स्थिति
मणिपुर में राष्ट्रपति शासन लगा है. रिपोर्ट के मुताबिक 2023 में शुरू हुए इस संघर्ष में 250 से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों लोग विस्थापित हुए हैं. मणिपुर विधानसभा में 60 सीटे हैं उसमें एक अभी भी खाली है. बीजेपी नेतृत्व वाले गठबंधन में 32 मैतेई विधायक, तीन मणिपुरी मुस्लिम विधायक और नौ नागा विधायक शामिल हैं. कुल मिलाकर इनकी संख्या 44 है. इसके अलावा कांग्रेस के पास पांच मैतेई सीटें हैं. शेष 10 विधायक कुकी हैं, जिनमें सात भाजपा के बागी, दो कुकी पीपुल्स अलायंस के और एक निर्दलीय शामिल हैं. बता दें कि मैतेई समूह मणिपुर की क्षेत्रीय अखंडता को बनाए रखने पर जोर दे रहे हैं, जबकि कुकी-ज़ो प्रतिनिधि पहाड़ी जिलों में एक अलग प्रशासन की मांग कर रहे हैं. जिसकी वजह से मई 2023 से ही तनाव है.
मणिपुर एक बार फिर से हिंसा की चपेट में है। करीब दो साल से राज्य के लोग हिंसा, हत्या, बलात्कार और पलायन झेल रहे हैं। सैकड़ों मौतें हो चुकी हैं, हजारों लोग बेघर हैं। आखिर क्या कारण है कि केंद्र का शासन होने के बावजूद वहां शांति बहाली नहीं हो पा रही है?
प्रधानमंत्री जी ने मणिपुर…
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) June 8, 2025