Corona Cases in India Today State Wise: केरल-तमिलनाडु के बाद दिल्ली और मुंबई में भी कोरोना वायरस के बढ़ते मामले चिंताजनक हैं. वहां मुंबई और पुणे में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र सरकार कोविड केस को लेकर अलर्ट हो गई है.
Trending Photos
Delhi Covid Cases: केरल के बाद दिल्ली और महाराष्ट्र में कोरोना वायरस का विस्फोट देखने को मिल रहा है. दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 104 तक पहुंच गए हैं. राजधानी में पिछले एक हफ्ते में ही 99 मरीज मिले हैं. महाराष्ट्र में पिछले 48 घंटों के भीतर कोरोना के 93 नए मरीज मिले हैं,.जबकि बीते 24 घंटे की बात करें तो ये संख्या 43 है, इनमें से 35 मरीज तो सिर्फ मुंबई के हैं. देश भर में सक्रिय मामले एक हजार के पार कर गए हैं, इनमें 752 तो एक हफ्ते में मिले हैं. महाराष्ट्र में कुल सक्रिय केस 209 तक पहुंच गए हैं. सबसे ज्यादा कोरोना के मरीज केरल में 335 हैं.
एक्टिव केस
केरल-335
महाराष्ट्र-153
कर्नाटक-34
उत्तर प्रदेश-15
बंगाल-11
गुजरात-76
दिल्ली-99
(19 से 26 मई तक...)
मुंबई-पुणे से नागपुर तक मिले मरीज
महाराष्ट्र में कोरोना वायरस की बात करें तो राजधानी मुंबई में पिछले 24 घंटों में 35 नए मरीज मिले हैं. नवी मुंबई में सात, ठाणे में तीन, नागपुर में छह मरीज मिले हैं. पुणे में नए मरीजों की संख्या पिछले दो दिनों में 30 रही है. महाराष्ट्र में जनवरी से अब तक 300 पॉजिटिव मामले मिले हैं. कुल मामलों में से 80 फीसदी (300 में से 242) मई में पाए गए. अब तक 4 मौतें कोरोना से हुई हैं. अगर मुंबई की बात करें तो जनवरी से अब तक कुल 248 केस मिले हैं.यानी महाराष्ट्र के कुल कोविड मरीजों में से 82 फीसदी से ज्यादा (300 में से 248) मुंबई से हैं. अब तक 87 मरीज ठीक हो चुके हैं.महाराष्ट्र सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय ने सभी संदिग्ध मरीजों के सैंपल लेने का निर्देश दिया है. साथ ही एक्टिव केस के संपर्क में रहे सभी व्यक्तियों का भी कोरोना टेस्ट कराने को कहा गया है.
नोएडा में एक नया मरीज
नोएडा में कोरोना का एक नया मरीज मिला है. जबकि गाजियाबाद में कॉविड-19 के मरीजों की संख्या चार हो गई है. शहर में तीन महिला और एक पुरुष कोरोना पॉजिटिव पाए गए. बेंगलुरु से लौटा एक दंपति कोविड पॉजिटिव मिला, जिसे गाजियाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के डेटा में दिल्ली में कुल एक्टिव केस पांच बताए गए हैं. उत्तर प्रदेश में कुल 15 एक्टिव केस हैं.
कर्नाटक में भी 35 मरीज
महाराष्ट्र के पड़ोसी राज्य कर्नाटक में भी कोरोना के मरीजों की तादाद 35 हो गई है. बेंगलुरु में नौ माह का एक बच्चा भी कोविड संक्रमित पाया गया.गर्भवती महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों को मॉस्क पहनने की सलाह दी गई है.
केरल में 273 मरीज
केरल में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 273 है. इसमें सबसे ज्यादा 82 जिले कोट्टायम, तिरुवनंतपुरम में 73, एर्नाकुलम में 49स, पाथनमथिट्टा में 30 और त्रिशूर जिले में 26 मरीज मिले हैं.
बिहार-झारखंड में भी मरीज
बिहार की राजधानी पटना में कोरोना से दो मरीज संक्रमित मिले हैं. जबकि झारखंड में भी कोरोनावायरस का एक मामला मिला है. रांची में फिल्म निर्माता लाल विजय नाथ शहदेव कोरोना संक्रमित हो गए हैं. वो अस्पताल में भर्ती हैं. शहदेव 22 मई को मुंबई से रांची लौटे थे.