अब एक ही जगह मिलेगी इलेक्शन से जुड़ी सारी सेवाएं, चुनाव आयोग लॉन्च कर रहा ECINET ऐप
Advertisement
trendingNow12742083

अब एक ही जगह मिलेगी इलेक्शन से जुड़ी सारी सेवाएं, चुनाव आयोग लॉन्च कर रहा ECINET ऐप

Election Comission:  इलेक्शन कमिशन की ओर से एक नया डिजिटल प्लेटफॉर्म पेश करने की बात कही गई है. इसके जरिए वोटर, चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन सभी को चुनाव से जुड़ी जानकारी मिलेगी. 

 

अब एक ही जगह मिलेगी इलेक्शन से जुड़ी सारी सेवाएं, चुनाव आयोग लॉन्च कर रहा ECINET ऐप

Election Comission: चुनाव आयोग ( ECI) की ओर से एक नई पहल शुरू की जा रही है. इसके तहत एक निया डिजिटल प्लेटफॉर्म तैयार किया जाएगा, जिसमें इलेक्शन से जुड़ी सभी सेवाएं मिलेगी. इसके जरिए आप चुनाव से संबंधित सभी जानकारी एकसाथ बेहतर तरीके से देख सकते हैं.  

ECINET प्लेटफॉर्म में मिलेगी सुविधा 
चुनाव आयोग के इस डिजिटल प्लेटफॉर्म में वोटर, चुनाव अधिकारी, राजनीतिक दल और सामाजिक संगठन सभी को सुविधा मिलेगी. इस नए प्लेटफॉर्म का नाम ECINET होगा. ECINET चुनाव आयोग के पहले से मौजूद 40 से ज्यादा मोबाइल और वेबसाइट ऐप्स को एक साथ लाएगा और उन्हें नया रूप देगा. यह एक ही जगह से चलने वाला ऐसा ऐप होगा जिसमें चुनाव आयोग की 40 से ज्यादा पुरानी मोबाइल और वेब ऐप्स को जोड़ दिया जाएगा. ECINET के शानदार यूजर इंटरफेस के साथ इसे इस्तेमाल करना भी बहुत आसान होगा, क्योंकि सभी चुनावी काम एक ही जगह पर हो सकेंगे. अब लोगों को अलग-अलग ऐप डाउनलोड करने और अलग-अलग लॉगिन याद रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी.  

ये भी पढ़ें- अपनी ही सरकार पर भड़के शिंदे सेना के मंत्री, फंड ट्रांसफर से हुए नाराज, कहा- धैर्य की भी सीमा होती है

ECINET से कैसे मिलेगी मदद? 
इस प्लेटफॉर्म की शुरुआत मार्च 2025 में हुई थी, जब मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार और 2 अन्य चुनाव आयुक्त डॉ. सुखबीर सिंह संधू और डॉ. विवेक जोशी ने मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (CEO) के सम्मेलन में इसकी योजना बनाई थी. ECINET के जरिए उपयोगकर्ता अपने कंप्यूटर या स्मार्टफोन पर चुनाव से जुड़ी जरूरी जानकारी आसानी से देख सकेंगे.यह सुनिश्चित करने के लिए कि जानकारी एकदम सही हो, ECINET पर डेटा केवल अधिकृत चुनाव आयोग के अधिकारी ही डालेंगे. संबंधित अधिकारी द्वारा डेटा डालने से यह पक्का होगा कि हितधारकों को जो जानकारी मिले वह अधिक से अधिक सही हो, हालांकि किसी भी विवाद की स्थिति में, वैधानिक प्रपत्रों में विधिवत भरा गया प्राथमिक डेटा मान्य होगा. ECINET में पहले से मौजूद कई ऐप्स जैसे वोटर हेल्पलाइन ऐप, वोटर टर्नआउट ऐप, सीविजिल, सुविधा 2.0, ESMS, सक्षम और KYC ऐप शामिल होंगे. इन सभी ऐप्स को मिलाकर अब तक 5.5 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है. 
'उम्मीद है कि ECINET से लगभग 100 करोड़ वोट करने वाले लोगों और पूरे चुनाव प्रक्रिया में काम करने वाले 10.5 लाख से ज्यादा बूथ लेवल अधिकारियों (BLO), राजनीतिक पार्टियों द्वारा नियुक्त लगभग 15 लाख बूथ लेवल एजेंटों (BLA), लगभग 45 लाख पोलिंग अधिकारियों, 15,597 सहायक निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (AERO), 4,123 निर्वाचक पंजीकरण अधिकारियों (ERO) और पूरे देश के 767 जिला चुनाव अधिकारियों (DEO) को फायदा होगा. 

ये भी पढ़ें- EXPLAINED: पाकिस्तानी नागरिक भारत में डाल रहा था वोट, वोटर ID पाने के लिए क्या है देश में नियम?

ECINET में दी जाने वाली जानकारी 
यह ऐप लगभग बनकर तैयार है और इसका गहराई से परीक्षण किया जा रहा है ताकि यह आसानी से चले और पूरी तरह सुरक्षित रहे. इसे बनाने से पहले सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के 36 मुख्य चुनाव अधिकारियों, 767 जिला अधिकारियों और 4,123 ERO से राय ली गई है. साथ ही चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए चुनाव नियमों, निर्देशों और पुस्तिकाओं के 9,000 पन्नों वाले 76 प्रकाशनों की भी समीक्षा की गई है. ECINET के जरिए दी जाने वाली जानकारी जनप्रतिनिधित्व अधिनियम 1950, 1951, निर्वाचक पंजीकरण नियम 1960, निर्वाचन संचालन नियम 1961 और चुनाव आयोग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए निर्देशों के कानूनी दायरे में ही रहेगी. ( इनपुट-आईएएनएस) 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;