INDIA Bloc Online Meeting: INDIA गठबंधन आज अपने समूह के नेताओं के साथ ऑनलाइन मीटिंग करने वाला है. इस मीटिंग में आम आदमी पार्टी शामिल नहीं होगी.
Trending Photos
INDIA Bloc Meeting: विपक्षी INDIA गठबंधन शनिवार 19 जुलाई 2025 को एक ऑनलाइन मीटिंग करने वाले हैं, जिसमें वे संसद के मॉनसून संत्र को लेकर सरकार को घेरने के लिए उठाए जाने वाले मुद्दों पर चर्चा करेंगे. यह बैठक लंबे वक्त बाद सोमवार 21 जुलाई 2025 को होने वाले मॉनसून सत्र से बिल्कुल ठीक पहले आयोजित की जा रही है.
INDIA ब्लॉक से निकली आप
बता दें कि केजरीवाल की आम आदमी पार्टी ने इस विपक्षी समूह से खुद को अलग कर लिया है. वहीं TMC को लेकर भी कयास लगाया जा रहा था कि पार्टी इंडिया ब्लॉक की बैठक में शामिल नहीं होगी, लेकिन पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी इस ऑनलाइन मीटिंग में हिस्सा लेने वाले हैं. AAP गठबंधन से यह कहकर निकली की INDIA ब्लॉक अपने एजेंडो को बढ़ाने में विफल रहा है. AAP के अलावा अन्य किसी पार्टी के बैठक में न शामिल होने की कोई जानकारी नहीं है.
इन मुद्दों पर होगी चर्चा
बैठक को लेकर कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा,' देश में मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा के लिए शनिवार, 19 जुलाई 2025 को शाम 7 बजे भारतीय दलों के नेताओं की एक ऑनलाइन बैठक होगी.' वहीं कांग्रेस महासचिव और संचार प्रभारी जयराम रमेश उन्होंने कहा कि INDIA गठबंधन एकजुट है और इसके प्रमुख नेता ऑनलाइन विचार-विमर्श करने के बाद दिल्ली में बैठक करेंगे. बता दें कि नेता बिहार में वोटर लिस्ट के चुनाव आयोग के स्पेशल इंटेंसिव रिविजन ( SIR), पहलगाम आतंकी हमला और ऑपरेशन सिंदूर समेत कई अहम मुद्दों पर चर्चा कर सकते हैं.
जयराम रमेश का बयान
जयराम रमेश ने कहा,' कई कार्यक्रमों के कारण लोग शनिवार 19 जुलाई 2025 को दिल्ली नहीं आ पाएंगे. ऐसे में यह फैसला लिया गया है कि संसद सत्र से पहले हम एक ऑनलाइन बैठक करेंगे. उसके बाद हम दिल्ली में भी मिलेंगे.' उन्होंने कहा,' सवाल यह पूछा जाना चाहिए कि पी नड्डा के बाद भाजपा अध्यक्ष के नाम की घोषणा अब तक क्यों नहीं की गई. भाजपा के लोगों को इस बात की चिंता करने की जरूरत है कि उनकी पार्टी में क्या हो रहा है और भाजपा समेत RSS के बीच क्या चल रहा है.'