पाकिस्तान को चेतावनी...'आक्रमण' से आज राफेल-सुखोई दिखाएंगे दमखम, पढ़ें 10 बड़े अपडेट्स
Advertisement
trendingNow12742809

पाकिस्तान को चेतावनी...'आक्रमण' से आज राफेल-सुखोई दिखाएंगे दमखम, पढ़ें 10 बड़े अपडेट्स

India Pakistan News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की चेतावनी के बीच वायुसेना के लड़ाकू विमान अपना पराक्रम दिखाने की तैयारी में हैं. राजनाथ सिंह ने कहा है कि जनता जैसा चाहती है, पाकिस्तान को उसी भाषा में जवाब दिया जाएगा. 

Rafale Fighter Jet
Rafale Fighter Jet

भारतीय वायुसेना ने मध्य सेक्टर में एक्सरसाइज आक्रमण नाम से युद्धाभ्यास शुरू किया है. इसमें भारत के अग्रिम पंक्ति के लड़ाकू विमान हिस्सा ले रहे हैं. सूत्रों ने हालांकि कहा है कि ये नियमित अभ्यास है. राफेल, सुखोई और अन्य फाइटर जेट इस अभ्यास में हिस्सा ले रहे हैं. ये युद्धाभ्यास ऐसे वक्त हो रहा है, जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. इससे पहले यूपी में गंगा एक्सप्रेसवे पर राफेल-सुखोई जैसे विमानों की लैंडिंग कर आपात हालातों में सैन्य कार्रवाई की तैयारियों को परखा गया है. भारतीय सेना और नेवी के युद्धाभ्यास से भी पाकिस्तान की नींद उड़ी है. 

पाकिस्तान सीमा पर कर रहा गोलाबारी
पाकिस्तान ने लगातार 10वें दिन युद्धविराम उल्लंघन कर आठ जगहों पर भारतीय सेना की चौकियों को निशाना बनाया है और भारी गोलाबारी की है. पाकिस्तान ने पुंछ, राजौरी, मेंढर, नौशहरा, सुंदरबनी अखनूर, कुपवाड़ा और बारामुला सेक्टर में गोलाबारी की.पाकिस्तान सैनिकों ने छोटे हथियारों का इस्तेमाल कर भारतीय चौकियों को निशाना बनाया. भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान की गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया. पाकिस्तान ने पिछले दस दिनों में 33 बार संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है.

तुर्की का युद्धपोत कराची पहुंचा
भारत और पाकिस्तान में तनाव के बीच तुर्की ने फिर अपना चेहरा दिखाया है. तुर्की का युद्धपोत कराची पहुंच चुका है.तुर्की के युद्धपोत TCG Büyükada के कराची पहुंचने को को अहम रणनीतिक संदेश माना जा रहा है. इससे पहले तुर्की से कई परिवहन विमान भी पाकिस्तान पहुंचे थे, जिसमें सैन्य साजोसामान भेजे जाने की बात थी, लेकिन एर्दोगान सरकार ने इसका खंडन किया था.

राजनाथ से मिलेंगे जापान के रक्षा मंत्री
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आज जापान के रक्षा मंत्री जेन नाकातानी से द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. दोनों नेता मौजूदा समय में क्षेत्रीय और अंतरराष्ट्रीय सुरक्षा के हालातों पर चर्चा करेंगे और सैन्य सहयोग बढ़ाने पर जोर देंगे. दोनों देशों के बीच रणनीतिक एवं वैश्विक साझेदारी 2014 के बाद से रक्षा सहयोग काफी बढ़ा है.दोनों देशों का चीन से लंबा सीमा विवाद रहा है.

ईरान के विदेश मंत्री इस्लामाबाद में
ईरान के विदेश मंत्री सोमवार को पाकिस्तान का दौरा करेंगे. वो पाकिस्तान के विदेश मंत्री इशाक डार से मुलाकात करेंगे. पहलगाम हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के बीच यह दौरा अहम है. ईरान के विदेश मंत्री सैय्यद अब्बास अराक्ची हैं. सूत्रों के अनुसार, ईरान प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को इस्लामाबाद से भारत के लिए रवाना होगा और यहां विदेश मंत्री और अन्य नेताओं से मुलाकात करेगा.

राजनाथ सिंह की चेतावनी
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को एक कार्यक्रम में कहा था कि देश जो चाहता है, वो जरूर होगा. देश पर हमला करने वालों को जवाब देना उनकी जिम्मेदारी है. ऐसी हिमाकत करने वालों को मुंहतोड़ जवाब दिया जाएगा. एयरचीफ मार्शल एपी सिंह और नेवी प्रमुख एडमिरल दिनेश कुमार त्रिपाठी पिछले दो दिनों में पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं. 

फिरोजपुर में ब्लैकआउट
पंजाब के फिरोजपुर कैंट एरिया में रविवार को आधे घंटे का ब्लैकआउट कर युद्ध के दौरान संभावित हालातों को परखा गया. कैंटोनमेंट बोर्ड-स्टेशन कमांडर के तहत यह अभ्यास रात 9 बजे से 9.30 बजे तक किया गया.इस दौरान पूरी तरह अंधेरा रखा गया. फिरोजपुर कैंट पुलिस के एसएचओ गुरजत सिंह ने बताया कि हर जगह तैनाती कर तैयारियों को परखा गया.

पाकिस्तान ने रूस से लगाई गुहार
भारत की जवाबी तैयारियों से घबराए पाकिस्तान ने अब रूस से मदद मांगी है. मॉस्को में पाकिस्तानी राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने भारत के साथ तनाव कम करने के लिए रूस से आगे आने की गुहार लगाई है. जमाली ने कहा कि भारत का करीबी होने के साथ रूस पाकिस्तान का भी दोस्त है.

 

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news

;