ना प्रोटोकॉल ना काफिला, अचानक ठेले पर आम लेने पहुंचे CM मोहन; सादगी ने लूट लिया लोगों का दिल
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2835323

ना प्रोटोकॉल ना काफिला, अचानक ठेले पर आम लेने पहुंचे CM मोहन; सादगी ने लूट लिया लोगों का दिल

MP Government News: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का सादगी भरा अंदाज राजधानी भोपाल में देखने को मिला. जहां बिना विशेष प्रोटोकाल लिए आम खरीदने ठेले पर पहुंच गए. सीएम मोहन के इस सादगी भरे अंदाज की लोगों ने जमकर तारीफ की. 

ना प्रोटोकॉल ना काफिला, अचानक ठेले पर आम लेने पहुंचे CM मोहन; सादगी ने लूट लिया लोगों का दिल

CM Mohan Yadav: राजधानी भोपाल के निवासी उस वक्त चौंक गए, जब 10 जुलाई की रात प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव अचानक उनके बीच जा पहुंचे. सीएम डॉ. यादव ने बाजार में न केवल आम जनता से मुलाकात की, उनका हालचाल जाना, बल्कि ठेले वाले से फल भी खरीदे.उन्होंने फल बेचने वाले को डिजीटल पेमेंट भी किया. इस दौरान उन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन भी किया. उनकी सादगी लोगों को पसंद आई. जनता को यकीन ही नहीं हुआ कि उनके प्रदेश का मुख्यमंत्री इतनी सहजता से उनके बीच खड़ा है.

सीएम डॉ. यादव के इस अंदाज की लोगों ने जमकर तारीफ की. मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में सारे प्रोटोकॉल तोड़कर न्यू मार्केट में जनता के बीच पहुंच गए. उन्होंने यहां एक विक्रेता से खुद फल खरीदें. उन्होंने फल खरीदने के बाद तत्काल डिजिटल भुगतान भी कर दिया. उन्होंने ने ठेले वालों से उनके व्यवसाय के संबंध में बातचीत भी की. उन्होंने आम जनता का भी हालचाल जाना. मुख्यमंत्री डॉ. यादव सादगी के साथ सिर्फ दो वाहनों से बाजार पहुंचे और 15 मिनट रुक कर फल खरीदे और निवास लौट गए. उनका यह अंदाज लोगों को चौंका गया.

ट्रैफिक सिग्नल का किया पालन
इतना ही नहीं, लौटते समय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रेड सिग्नल पर खुद गाड़ी रोककर ट्रैफिक नियमों का पालन किया. इस तरह उन्होंने यह भी स्पष्ट संदेश दिया कि कानून का पालन हर नागरिक का कर्तव्य है, चाहे वह आम हो या विशेष. उनका सादगीपूर्ण व्यवहार प्रदेशवासियों को यह प्रेरणा देता है कि नेतृत्व का अर्थ केवल उच्च पद पर बैठना नहीं, बल्कि आचरण से उदाहरण प्रस्तुत करना भी होता है.

बिना प्रोटोकॉल पहुंचे मार्केट
गौरतलब है कि, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव अपने चिर-परिचित अंदाज में सारे प्रोटोकॉल तोड़कर न्यू मार्केट में जनता के बीच पहुंच गए. उन्होंने यहां एक विक्रेता से खुद फल खरीदें. उन्होंने फल खरीदने के बाद तत्काल डिजिटल भुगतान भी कर दिया. उन्होंने ने ठेले वालों से उनके व्यवसाय के संबंध में बातचीत भी की. उन्होंने आम जनता का भी हालचाल जाना.

ये भी पढ़ें- आम के चक्कर में 'आम' बने CM मोहन, सादगी देख चौंक गई जनता

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;