PM मोदी के भाषण पर CM मोहन का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर स्थगित होने को लेकर कही ये बात
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2755118

PM मोदी के भाषण पर CM मोहन का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर स्थगित होने को लेकर कही ये बात

cm mohan yadav news: पीएम मोदी के भाषण पर एमपी के सीएम मोहन यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने हर नागरिक का सीना 56 इंच किया. ऑपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है समाप्त नहीं..

PM मोदी के भाषण पर CM मोहन का बड़ा बयान, ऑपरेशन सिंदूर स्थगित होने को लेकर कही ये बात

cm mohan yadav reaction on pm modispeech: प्रधानमंत्री मोदी सोमवार रात 8 बजे देश की जनता को संबोधित किए. 22 मिनट तक किए संबोधन में उन्होंने आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान को जमकर धोया. इस दौरान उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर उपलब्धि के बारे में बताया. पीएम मोदी के संबोधन पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव का बड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर, नाम नहीं नीति है. ऑपरेशन सिंदूर स्थगित हुआ है समाप्त नहीं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण पर प्रतिक्रिया देते हुए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आतंकवाद के खिलाफ भारत के कड़े रुख को दोहराया. उन्होंने "ऑपरेशन सिंदूर" को एक नीति बताया, न कि केवल एक नाम, और कहा कि यह ऑपरेशन स्थगित हुआ है, समाप्त नहीं.

सेना ने पाकिस्तान की कमर तोड़ दी...
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश के सामने अपनी भूमिका स्पष्ट रूप से रखी है, और आज आतंकवाद के खिलाफ एक नई नीति का उद्घोष किया है. उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सेना ने पाकिस्तान की "कमर तोड़ दी है" और भारत आतंकवाद को कभी बर्दाश्त नहीं करेगा. "बात होगी तो आतंकवाद पर होगी," प्रधानमंत्री के इस बयान का समर्थन करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह युग न तो युद्ध का है और न ही आतंकवाद का. उन्होंने आतंकवादियों के जनाजे पर पाकिस्तान का झंडा लहराते देखे जाने की घटनाओं का भी जिक्र किया.

सीएम ने की सराहना
सीएम मोहन यादव ने प्रधानमंत्री के भाषण की सराहना करते हुए कहा कि उनकी "एक-एक बात ने हर नागरिक का सीना 56 इंच का कर दिया है." सीएम ने  पीएम के आतंकवाद के खिलाफ दृढ़ संकल्प और देश की सुरक्षा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता की प्रशंसा की. सीएम ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि मध्य प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री मोदी के आतंकवाद विरोधी रुख का पूरी तरह से समर्थन करती है और देश की सुरक्षा के लिए किसी भी आवश्यक कदम का समर्थन करने के लिए तैयार है.

जानिए क्या बोले मंत्री कैलाश विजयवर्गीय
वहीं, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि भारत के सैनिकों ने सारे विश्व में भारत का झंडा ऊंचा कियाय आज तक ऐसा कभी भी नहीं हुआ कि किसी देश में घुस के टेररिज्म को इस प्रकार से नष्ट किया गया हो. पीएम मोदी ने कहा है कि अब भारत में आतंक पर सबसे पहले बात होगी और पाकिस्तान आतंक का सबसे बड़ा उदाहरण है. इस युद्ध में भारत में निर्मित हथियारों ने अपनी क्षमता का प्रदर्शन किया. हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत आधुनिक हथियार बनाएं हैं जो विश्व के किसी भी हथियार से कम नहीं है.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

TAGS

Trending news

;