MP News-मध्यप्रदेश के कैबिनेट मंत्री कुंवर विजय शाह ने एक बार फिर माफी मांगी है. उन्होंने वीडियो जारी कर माफी मांगते हुए कहा कि ये मेरी भाषाई भूल थी.
Trending Photos
Vijay Shah Apology-सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकियों की बहन बताने वाले मध्यप्रदेश के सीनियर नेता और मंत्री विजय शाह एक बार फिर माफी मांगी है. मंत्री विजय शाह ने कहा ये मेरी भाषाई भूल थी. इसके लिए मैं बहन सोफिया कुरैशी और देशवासियों से माफी मांगता हूं. मंत्री विजय शाह ने शुक्रवार को वीडियो जारी किया है.
वीडियो में उन्होंने कहा है कि किसी को ठेस पहुंचाना मेरा उद्देश्य नहीं था. बता दें कि अब तक मंत्री विजय शाह चार बार माफी मांग चुके हैं.
जानिए, क्या बोले विजय शाह
जय हिंदा, पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मन दुखी और विचलित था. मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर और सम्मान हमेशा रहा है. मेरे द्वारा कहे गए शब्दों से समुदाय धर्म और देशवासियों को दुख पहुंचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी. मेरा आशय किसी भी धर्म जाति या समुदाय को ठेस पहुंचाना या आहत करना नहीं था. भूल वश अपने द्वारा कहे गए शब्दों के लिए मैं पूरी तरह भारतीय सेना, बहन कर्नल सोफिया कुरैशी और देशवासियों से पूरी तरह क्षमा प्रार्थी हूं और पुन: हाथ जोड़कर आप सबसे माफी मांगता हूं.
जयहिन्द,
पिछले दिनों पहलगाम में हुए जघन्य हत्याकांड से मैं मन से बहुत दुखी एवं विचलित हूँ, मेरा राष्ट्र के प्रति अपार प्रेम और भारतीय सेना के प्रति आदर एवं सम्मान हमेशा रहा है।
मेरे द्वारा कहे गये शब्दो से समुदाय, धर्म, देशवासियो को दुख पहुँचा है, यह मेरी भाषाई भूल थी, pic.twitter.com/3dU0Jt4QF6
— Dr. Kunwar Vijay Shah (@KrVijayShah) May 23, 2025
अब जानिए पूरा विवाद
मंत्री विजय शाह 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा था कि उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और मोदी जी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा. विजय शाह ने आगे कहा अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते. इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी. देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं. इस बयान के बाद मामले ने तूल पकड़ा और हाईकोर्ट ने उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए थे.
SIT कर रही है जांच
हाईकोर्ट के एफआईआर दर्ज कराने के बाद विजय शाह इसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंचे तो वहां भी उनकी माफी नामंजूर कर दी गई. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर तीन सदस्यीय एसआरटी मामले की जांच कर रही है. 28 मई से पहले एसआईटी अपनी जांच सबमिट करेगी. 28 मई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी.
यह भी पढ़े-छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र बॉर्डर पर मुठभेड़, सुरक्षाबलों ने 4 नक्सलियों को किया ढेर, कई हथियार बरामद
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!