MP Breaking News Today 10 july 2025 Highlight: मध्यप्रदेश में गुरुवार (10 जुलाई) को कहां क्या खास हुआ है, इसकी सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए ZEEMPCG के साथ बने रहिए. इसमें भोपाल समेत पूरे प्रदेश की राजनीति, साहित्य, अपराध और संस्कृति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें शामिल हैं, ताकि आप हर जिले की हलचल पर नज़र रख सकें.
Trending Photos
MP News Today 10 July 2025 Highlight: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में आज यानी 10 जुलाई, दिन गुरुवार को कहां क्या हुआ है.. हर छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' आपके लिए लेकर आ रहा है. जहां एक ही क्लिक में आपको सभी जानकारी एक साथ मिल जाएगी. इसलिए हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
बालाघाट में जंगल में मवेशी चराने गए एक युवक पर बाघ से पीछे से अचानक हमला कर दिया. जान बचाने के लिए युवक बाघ से भिड़ गया, युवक ने उस पर डंडे बरसा दिए. डंडे के हमले से बाघ वहां से भाग गया. हालांकि बाघ के हमले में युवक के सिर और हाथ में गहरे घाव हुए हैं.
भोपाल की तरह ही बुरहानपुर से एक ब्रिज चर्चा का विषय बन गया है, जो भोपाल वाले ब्रिज की तरह ही दिखता है. लेकिन यह 90 डिग्री का नहीं है, महज 86 डिग्री कोण वाला है. 2 साल पहले शुरू हुए इस ब्रिज पर दो बड़े हादसे हो चुके हैं. जिसमें एक हादसे में युवक की मौत भी हो चुकी है.
प्रेमी संग भागी देवरानी-जेठानी
ग्वालियर के डबरा में देवरानी-जेठानी अपने अपने बॉयफ्रेंड के साथ फरार हो गईं. साथ ही दोनों घर से 2-3 लाख रुपए कैश और सोना-चांदी के जेवर भी लेकर भाग गईं. पीड़ित पतियों ने थानें में दो युवकों पर दोनों का भगाने का आरोप लगाया है.
भोपाल की नाबालिग के अपहरण और जबरन शादी करने के मामले में पुलिस ने 2 लोगों को गिरफ्तार किया, वहीं चार आरोपी भी फरार हैं. पुलिस ने इस मामले में महिला कुसुम विश्वकर्मा और एक युवक को गिरफ्तार किया है. कुसुम विश्वकर्मा के खिलाफ भोपाल के कमला नगर सहित कई थानों में कई अपराध दर्ज हैं. आरोपी महिला कुसुम के खिलाफ शहर के थाना स्टेशन बजरिया में 1, छोला मंदिर में 1, कमला नगर में 1, जहांगीराबाद में 1 और हबीबगंज में 1 सहित 5 केस दर्ज हैं
कभी भी ढह सकता एमपी का यह पुल!
मध्य प्रदेश के खंडवा में नर्मदा नदी पर बना मोरटक्का पुल खस्ताहाल हो चुका है. इस पर 25 टन से अधिक भारी मालवाहक वाहनों पर प्रतिबंध है. इसके बावजूद इस पुल से 80 80 टन वजनी डंपर निकल रहे हैं. यह पुल कभी भी भरभराकर गिर सकता है. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
भोपाल-उज्जैन स्पेशल ट्रेन शुरू
भोपाल से उज्जैन के बीच आज से सावन स्पेशल ट्रेन की शुरुआत हो गई है. यह ट्रेन प्रतिदिन रात 2 बजकर 15 मिनट पर भोपाल रेलवे स्टेशन से चलेगी, जो सुबह 7 बजकर 20 मिनट पर उज्जैन पहुंचेगी. आइए जानतें यह ट्रेन कब उज्जैन से चलेगी और किन-किन स्टेशनों से होकर चलेगी. पूरा शेड्यूल देखने के लिए क्लिक करें...
मध्य प्रदेश का मौसम कैसा रहेगा
मध्य प्रदेश में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है. बारिश के चलते कई जिलों में बाढ़ की स्थिति उत्पन्न हो गई है. आज यानी गुरुवार को मौसम विभाग ने उज्जैन, भोपाल, इंदौर समेत एमपी के 36 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम से जुड़ी पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें...
सोना हुआ सस्ता
मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में आज सोने की कीमत में गिरावट देखने को मिल रहा है. वहीं, चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं हुआ है. आज भोपाल, इंदौर और रायपुर के सराफा बाजार में क्या चल रहा है सोने-चांदी का भाव? पूरी जानकारी के लिए क्लिक करें.