MP Breaking News Today 20 July 2025 Highlights: मध्यप्रदेश में रविवार (20 जुलाई) को कहां क्या खास रहा है, इसकी सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए ZEEMPCG के साथ बने रहिए. इसमें भोपाल समेत पूरे प्रदेश की राजनीति, साहित्य, अपराध और संस्कृति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें शामिल हैं, ताकि आप हर जिले की हलचल पर नज़र रख सकें.
Trending Photos
MP News Today 20 July 2025 Highlights: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में आज यानी 20 जुलाई, दिन रविवार को कहां क्या रहा है. हर छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' आपके लिए लेकर आ रहा है. जहां एक ही क्लिक में आपको सभी जानकारी एक साथ मिल जाएगी. इसलिए हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
अंधविश्वास ने ली जान
छत्तीसगढ़ के सुकमा ज़िले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अंधविश्वास के चलते यहां दो लोगों की मौत हो गई. दोनों की नदी में डूबने से मौत हो गई. गोताखोरों की टीम ने एक शव बरामद कर लिया है. दूसरे की तलाश अभी जारी है. यहां पढ़ें पूरी खबर
बैतूल रेलवे स्टेशन पर भयानक हादसा
बैतूल रेलवे स्टेशन पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है. इस हादसे में एक युवती की मौत हो गई. दरअसल, युवती चलती ट्रेन में चलने की कोशिश कर रही थी. इसी दौरान वह प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच फंस गई. यहां पढ़ें पूरी खबर
वनकर्मियों पर हुआ जानलेवा हमला
कटनी में वनकर्मियों पर लाठी और डंडों से हमला हुआ है.हमले में वन विभाग के तीन मेंबर घायल बताए जा रहे हैं. मामले की जानकारी थाने में दे दी गई है. बताया गया कि वन विभाग की टीम गांव में अतिक्रमण हटाने पहुंची थी जिसके बाद उनपर हमला हुआ है.
मध्य प्रदेश में होने जा रहे सिंहस्थ उज्जैन 2028 को लेकर तैयारियां जोरों शोरों से चल रही है. इसके लिए कई तरह के प्लान बनाए जा रहे हैं. सड़क मार्ग हो या हवाई मार्ग, हर तरीके से तैयारियां की जा रही हैं. श्रृद्धालुओं की सुविधा के लिए घाटों पर हेलीपैड बनाए जाएंगे.
एमपी में दौड़ेंगी इलेक्ट्रिक बसें
मध्य प्रदेश के 6 शहरों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, उज्जैन, ग्वालियर, सागर में इलेक्ट्रिक बसें चलाने की योजना बनाई जा रही है. इसके लिए नगरी विकास एवं आवास विभाग की तरफ से तैयारियां की जा रही है. बताया जा रहा है, इस साल दिसंबर महीने से 582 ई-बसें दौड़ेंगी.
प्राइवेट स्कूलों पर लगेगा ताला!
मध्य प्रदेश के लगभग 250 स्कूलों की मान्यता को रद्द कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि इन स्कूलों की जमीन से जुड़े कागजों में खामी पाई है. इनमें राजधानी भोपाल के 12 स्कूल शामिल बताए जा रहे हैं. आपको बता दें प्रदेशभर से लगभग 350 स्कूलों की मान्यता को लेकर अपील पहुंची थी, लेकिन सिर्फ 50 स्कूलों को ही मान्यता दी गई है.
मध्य प्रदेश में बारिश पर ब्रेक
मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर पड़ गया है. जिसके चलते अधिकांश जिलों में मौसम साफ हो गया है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश का अलर्ट नहीं जारी किया है. हालांकि, इस दौरान कुछ जगहों पर बूंदाबांदी हो सकती है. मध्य प्रदेश मौसम से जुड़ी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
सोना-चांदी हुआ बजट के बाहर
सोने चांदी की कीमतों में भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रहा है. सोने की कीमत में तो पहले से ही उछाल चल रहा था. वहीं, इस बीच चांदी ने भी बंपर छलांग लगाई है. आइए जानते हैं मध्य प्रदेश के सराफा बाजार में क्या भाव बिक रहे सोने-चांदी. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
महाकाल के दरबार में 15 लाख से अधिक श्रद्धालु
उज्जैन स्थित बाबा महाकाल के दरबार में इस बार के सावन में अब तक 15 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन कर लिए हैं. वहीं सावन के पहले सोमवार को करीब 26 लाख का लड्डू प्रसाद महाकाल के भक्त अपने साथ लेकर गए. पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
गर्भगृह में नहीं मिलेगा भक्तों को प्रवेश
मोह के प्रसिद्ध जागेश्वरनाथ धाम मंदिर के गर्भगृह में सावन सोमवार के दिन भक्तों को एंट्री नहीं मिलेगी. प्रशासन का कहना है कि भारी भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के चलते ऐसा निर्णय लिया गया है. प्रशासन के इस निर्णय से शिव भक्तों में नाराजगी देखने को मिल रही है.
जांजगीर चांपा में एसपी ने 10 प्रभारी का किया तबादला
जांजगीर चांपा जिले में काफी लंबे समय से एक ही स्थान पर जमे होने के कारण पुलिसिंग में कसावट लाने के लिए एसपी विजय पांडे ने 10 प्रभारी का तबादला किया है. जिसमें 5 निरीक्षक 3 उप निरीक्षक 2 सहायक उप निरीक्षक शामिल हैं.