MP Breaking News Today 26 July 2025 Highlights: मध्यप्रदेश में शनिवार (26 जुलाई) को कहां क्या खास रहा है, इसकी सभी महत्वपूर्ण अपडेट्स के लिए ZEEMPCG के साथ बने रहिए. इसमें भोपाल समेत पूरे प्रदेश की राजनीति, साहित्य, अपराध और संस्कृति से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें शामिल हैं, ताकि आप हर जिले की हलचल पर नज़र रख सकें.
Trending Photos
MP News Today 26 July 2025 Highlights: मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत देश-दुनिया में आज यानी 26 जुलाई, दिन शनिवार को कहां क्या हा है. हर छोटी-बड़ी खबर के पल-पल की अपडेट 'एमपी टॉप न्यूज टुडे' आपके लिए लेकर आ रहा है. जहां एक ही क्लिक में आपको सभी जानकारी एक साथ मिल जाएगी. इसलिए हर खबर जानने के लिए बने रहिए ZEEMPCG के साथ.
केरल के बाद MP में अनोखा कदम
बुरहानपुर के एक स्कूल में एक अनोखी पहल की गई है. स्कूल ने अपनी कक्षाओं में अर्ध-गोलाकार बैठने की व्यवस्था की है, जिसकी बच्चों के साथ-साथ शिक्षकों ने भी सराहना की है. यहां पढ़ें पूरी खबर
पन्ना में कुत्तों का आतंक
पन्ना में कुत्तों का आतंक जारी है. पिछले 24 घंटों में कुत्तों के काटने से 16 लोग घायल हो गए. इससे लोगों में दहशत फैल गई है. स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील की है.
बिना ताला तोड़े स्कूल से लाखों का माल पार
छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के भुवनपुर स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां बिना ताला तोड़े स्कूल में चोरी हो गई, जिससे हर कोई हैरान है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. यहां पढ़ें पूरी खबर
सागर में चार लोगों ने की आत्महत्या
सागर में एक ही परिवार के चार लोगों ने आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वालों में मां, बाप, बेटी और बेटा शामिल हैं. सभी मृतक खेत पर बने मकान में रहते थे. प्रारंभिक जांच में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है. फिलहाल आत्महत्या के कारणों की जानकारी नहीं मिल पाई है.
रतलाम में नाबालिग का शव संदिग्ध परिस्थितियों में मिला. 17 साल के लड़के को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया था, साथ ही उसका सिर भी मुंडवा दिया गया था. मारपीट के कारण उसकी मौत हो गई. कहा जा रहा है कि नाबालिग एक लड़की से मिलने गया था. जिसे परिजनों ने देख लिया और मारपीट की. इसी दौरान उसकी मौत हो गई.
देवास के अलीपुर के सरकारी स्कूल में महज तीन बच्चे हैं, जिन्हें पढ़ाने के लिए स्कूल में तीन शिक्षकों को तैनात किया गया है. इस स्कूल की दो कक्षाओं में एक भी छात्र नहीं है, स्कूल पांचवी तक है. बच्चों को पढ़ाने स्कूल आने वाले शिक्षकों की महीने की सैलरी 2 लाख रुपए से ज्यादा है. हैरानी की बात ये है कि डीईओ और डीपीसी को इसकी जानकारी ही नहीं है.
पूर्व विधायक ने सीएसपी को फटकारा
रीवा के चोरहटा थाने में शुक्रवार को भाजपा नेता और पूर्व विधायक केपी त्रिपाठी के समर्थकों ने सीएसपी रितु उपाध्याय पर हमला करने की कोशिश की. पूर्व विधायक ने सीएसपी को फटकार भी लगाई. थाना प्रभारी हाथ जोड़कर मामला शांत कराते रहे. यह पूरा विवाद कांग्रेस विधायक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का मांग को लेकर हुआ.
उज्जैन में पत्नी के प्रेमी ने पति की हत्या कर दी. मृतक युवक की पत्नी और आरोपी के प्रेम संबंध थे, जिसे बारे में उसे पता चल गया था. आरोपी ने अपने दोस्त के साथ मिलकर 18 जुलाई को घर में घुसकर युवक की हत्या कर दी थी. पुलिस इस मामले में पत्नी की भूमिका की भी तलाश कर रही है.
हिंदी मीडियम में होगी MBBS
मध्य प्रदेश में अब एमबीबीएस की हिंदी मीडियम में शुरू की जाएगी. इसके लिए जबलपुर मेडिकल कॉलेज में 2027-28 के सत्र के दौरान सिर्फ 50 सीटों 50 सीटों के साथ शुरू की जाएगी. हिंदी मीडियम में एमबीबीएस की पढ़ाई कराने वाला देश का पहला कॉलेज होगा. जहां पर MBBS की पढ़ाई हिंदी मीडियम में होगी.
एमपी में भूत ले रहे गेहूं-चावल
मध्य प्रदेश में प्रशासन की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सरकार की तरफ से दिए जा रहे निशुल्क राशन वितरण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है. अप्रैल से अब तक ढाई महीने में पूरे प्रदेश में लगभग 4.5 लाख से अधिक लोगों E-KYC के दौरान अपात्र माना गया है. इसके अलावा, जिनकी मृत्यु हो गई है, उनका भी राशन दिया जा रहा है.
मध्य प्रदेश में अति भारी बारिश का अलर्ट
मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों तक भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. बारिश के कारण जगह-जगह जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई. वहीं, कई जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ गया है. बारिश को देखते हुए सिंगरौली में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी गई है. मध्य प्रदेश का मौसम आज कैसा रहेगा, पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
मध्य प्रदेश में सोना-चांदी हुआ सस्ता
अगर आप सोने-चांदी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं या फिर आप सोने-चांदी में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो यह आपके लिए महत्वपूर्ण खबर है. बता दें कि आज भोपाल-इंदौर और रायपुर के सराफा बाजार में सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट देखने को मिला है. पूरी डिटेल पढ़ने के लिए क्लिक करें
सतना में भारत का सबसे गरीब आदमी
सतना जिले में तहसीलदार ने एक आय प्रमाण पत्र जारी किया है. जिसमें श्यामलाल नामक युवक की आय 3 रुपए सलाना दर्ज की गई है. यह आय प्रमाण पत्र सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस घटना के बाद क्या कुछ बोले तहसलीदार, पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें.
दमोह में मिला दुर्लभ प्रजाति का गिद्द (Damoh News)
देश दुनिया मे लगातार कम हो रही गिद्दों की संख्या के बीच सूबे के दमोह जिले में दुर्लभ प्रजाति के गिध्द भी है और इन्हें लेकर आम जनता के साथ फारेस्ट विभाग भी एलर्ट है. सुबह सुबह दमोह जिले के हटा ब्लाक में आने वाले कुंवरपुर गावँ में ग्रामीणों ने एक दुर्लभ प्रजाति का गिध्द घायल हालत में देखा तो उन्होंने मानवता का परिचय दिया, गिध्द को सुरक्षित कर फारेस्ट विभाग को खबर दी गई और वन अमले ने भी सक्रियता दिखाई और वेटेनरी डॉक्टर के साथ टीम कुंवरपुर पहुंची और गिध्द को रेस्क्यू किया है. टीम इस गिध्द को लेकर फारेस्ट सेंटर गई है जहां उसे इलाज दिया जाएगा.
रतलाम में बारिश ने पकड़ी रफ़्तार (Ratlam Wether Update)
रतलाम में सुबह से बारिश का सिलसिला जारी है. सुबह 6 बजे से तेज बारिश हो रही है, जिससे शहर की कई सड़कें पानी में डूब गई हैं. दो बत्ती से न्यू रोड मार्ग तक पानी भर गया है, वहीं राजस्व कॉलोनी की सड़कों पर तो मानो नदी बह रही हो. कई निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई है और कॉलोनियों की गलियां लबालब हो चुकी हैं. सड़कों पर तेज बहाव के कारण आवागमन भी प्रभावित हो रहा है.
स्कूल कैंपस की दुकान में बिक रही थी बियर, सिगरेट, बीड़ी और पेट्रोल (Alirajpur News)
शिक्षण संस्थानों के आसपास तंबाकू बेचने पर प्रतिबंध है, लेकिन अलीराजपुर जिले में धड़ल्ले से चालू,अलीराजपुर जिले की आमकुट हाई स्कूल में आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे एसडीएम को स्कूल परिसर से लगी दुकान में बियर के साथ सिगरेट बीड़ी और पेट्रोल मिला. एसडीएम ने माल जप्त कर पुलिस को कार्रवाई के निर्देश दिए, किराना दुकान स्कूल के गेट से लगी हुई है.
छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी (CG Wether Update)
छत्तीसगढ़ में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने प्रदेश में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं कल शाम से लगातार हुई बारिश के बाद रायपुर के कई इलाके में जलभराव के हालात हो गए हैं, लोगों के घरों में नालियों और बरसात का पानी घुस गया है. जिससे राजधानी के ड्रेनेज सिस्टम पर फिर से सवाल खड़े हो रहे हैं. हाल ये है कि प्रोफेसर कॉलोनी में घरों के भीतर पानी घुस गया. यहीं नहीं रविशंकर शुक्ल वार्ड में रातभर पानी घरों में भरने से लोग हलाकान रहे और गंदा पानी घरों से निकालते रहें. यहीं हाल कुछ अन्य इलाकों का भी देखने को मिला.....