MP Govt Employees: मध्यप्रदेश सरकार ने मंत्रालय में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों की सैलरी में मंत्रालय भत्ते में बढ़ोत्तरी कर दी है. इसके आदेश भी सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से जारी हुए हैं.
Trending Photos
MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों की नए वित्तीय वर्ष में फिलहाल मौज दिख रही है. क्योंकि महंगाई भत्ता, प्रमोशन, नई ट्रॉसफर पॉलिसी से लेकर बहुत कुछ अप्रैल और मई के महीने में मिला है. वहीं अब राजधानी भोपाल में मंत्रालय में पदस्थ सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए भी राज्य सरकार ने एक और बड़ी सौगात दी है. मोहन सरकार ने अफसरों और कर्मचारियों का 'मंत्रालय भत्ता' भी बढ़ा दिया है, जिसे मई की सैलरी में ही जोड़कर दे दिया जाएगा. बता दें कि मंत्रालय में पदस्थ सभी कर्मचारियों को इसका लाभ मिलेगा.
13 साल बाद मिला फायदा
दरअसल, मंत्रालय में पदस्थ अधिकारियों और कर्मचारियों के मंत्रालय भत्ते में पिछले 13 सालों से बढ़ोत्तरी नहीं हुई थी. ऐसे में इस बार अफसरों और कर्मचारियों का मंत्रालय भत्ते में 2.57 गुना तक बढ़ा दिया गया है. सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से इसका आदेश भी जारी कर दिया गया है, जिसमें लिखा है कि यह भुगतान मई के महीने की सैलरी में ही कर दिया जाएगा. ताकि मंत्रालय के कर्मचारियों और अधिकारियों को तुरंत ही इसका लाभ मिल सके. वहीं यह भत्ता बढ़ने से मंत्रालय के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों भी खुशी देखी जा रही है. क्योंकि 13 साल बाद उन्हें यह फायदा मिला है.
ये भी पढ़ेंः MP के सरकारी कर्मचारियों की मौज, 1 मई से मिलेंगे ये फायदे, बढ़ चुका है महंगाई भत्ता
दरअसल, अब तक मंत्रालय में 30 अगस्त 2013 के हिसाब से ही महंगाई भत्ता मिल रहा था. लेकिन अब इसे 1 अप्रैल 2025 से बढ़ा दिया गया है. ऐसे में सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों को अप्रैल माह का एरियर भी मिलेगा. इस मंत्रालय भत्ते में सचिव, अपर सचिव, उप सचिव, स्टाफ आफिसर और अनुभाग अधिकारियों, निज सचिव, निज सहायक, स्टेनोग्राफर, अनुभाग अधिकारी के साथ-साथ सहायक ग्रेड-2 और सहायक ग्रेड-3 के कर्मचारियों को भी लाभ मिलेगा, यानि मंत्रालय में पदस्थ सभी को इसका लाभ मिलने से फायदा होगा.
मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में सरकार ने पहले ही ऐलान कर दिया था. इसके अलावा सातवें वेतनमान के हिसाब से भी भी सरकारी कर्मचारियो और अधिकारियों को महंगाई भत्ता दिए जाने का ऐलान सरकार ने पहले ही कर दिया था.
ये भी पढ़ेंः MP के किसान भाइयों के लिए जरूरी खबर, पीएम किसान योजना में इन दो बातों का रखे ध्यान
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!