सुकमा में ACB-EOW का छापा! तेंदूपत्ता बोनस से क्या है कनेक्शन? यहां के MLA पहले से हैं जेल में बंद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2712004

सुकमा में ACB-EOW का छापा! तेंदूपत्ता बोनस से क्या है कनेक्शन? यहां के MLA पहले से हैं जेल में बंद

Sukma News:  सुकमा में एक बार फिर ACB-EOW ने छापेमारी की है. एक साथ करीब 10 से 12 जगहों पर छापेमारी की गई है.

सुकमा में ACB-EOW का छापा! तेंदूपत्ता बोनस से क्या है कनेक्शन? यहां के MLA पहले से हैं जेल में बंद

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर ACB-EOW ने छापेमारी की है. सीपीआई नेता और पूर्व विधायक मनीष कुंजाम, प्रबंधक कोरसा आयतु, रवि गुप्ता और राजशेखर पुराणिक के ठिकानों समेत करीब 10 से 12 जगहों पर एक साथ छापेमारी की गई. सूत्रों के मुताबिक तेंदूपत्ता बोनस से जुड़े मामले में छापेमारी की गई है. कोंटा में जांच चल रही है. बता दें कि कवासी लखमा यहीं से विधायक हैं जो जेल में बंद हैं. 

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में बदलेगा मौसम का मिजाज, तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना; जानिए तापमान

 

तेंदूपत्ता बोनस से जुड़ा है मामला
जानकारी के मुताबिक पूरा मामला तेंदू पत्ता बोनस से जुड़ा है. एसीबी और ईओडब्ल्यू के 10 से 13 अधिकारी स्थानीय पुलिस के साथ 2 तेंदू पत्ता प्रबंधकों के ठिकानों पर दबिश देने पहुंचे हैं. कोंटा, एर्राबोर, पालाचलमा के प्रबंधकों के घरों पर छापेमारी की गई है.

कुछ दिन पहले भी हुई थी छापेमारी
कुछ दिन पहले एसीबी-ईओडब्ल्यू की टीम ने रायगढ़, जगदलपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, सुकमा समेत 14 ठिकानों पर कार्रवाई की थी. सुकमा में निलंबित डीएफओ अशोक पटेल और छिंदगढ़ व कोंटा के 2 शिक्षकों के घर की तलाशी ली गई थी.

यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में पूरी हुई मोदी की गारंटी! अब CM साय ने की 'सुशासन तिहार' की शुरुआत, ऐसे दूर होगी जनता की समस्या

 

 MLA पहले से हैं जेल में बंद
बता दें कि 28 दिसंबर को कोंटा विधायक और पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश कवासी के घर ईडी ने छापेमारी की थी. लखमा को 15 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था. लखमा 21 जनवरी से रायपुर सेंट्रल जेल में बंद हैं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;