Ratlam Murder News-रतलाम के मेवासा गांव में नाबालिग लड़के का शव संदिग्ध हालत में मिला है. युवक की हत्या का संदेह जताया गया है. पुलिस ने इस मामले में एक व्यक्ति को राउंडअप किया है. शुरुआती जांच में मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा सामने आया है, जहां लड़की के परिजनों पर हत्या करने का शक है.
Trending Photos
MP Crime News-मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के मेवासा गांव में शुक्रवार देर रात नाबालिग लड़के का संदिग्ध परिस्तिथियों में शव मिला है. आरोप है कि 17 साल के लड़के को खंभे से बांधकर बेरहमी से पीटा गया था. साथ ही उसका सिर भी मुंडवाया गया था. नाबालिग की मारपीट के चलते मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर लिया है. साथ ही एक व्यक्ति को भी मामले में राउंडअप किया गया है.
पुलिस जांच में फिलाहल सामने आया है कि आयुष मालवीय गांव की एक नाबालिग लड़की से मिलने गया था.
लड़की से मिलने गया था लड़का
पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि मृतक आयुष गांव की एक नाबालिग लड़की से मिलने के लिए गया था. आधी रात को लड़की के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और खंभे से बांधकर मारपीट की. मारपीट के कारण उसकी जान चली गई. शुक्रवार देर रात आयुष का शव मिला. शुक्रवार देर रात करीब 2:30 बजे नामली पुलिस को इसकी सूचना दी गई.
12वीं का छात्र था आयुष
जानकारी के अनुसार, आयुष कांडरवासा गांव का रहने वाला था, वही 12वीं का छात्र था. उसके पिता समरथ सूखा मसाला बेचते हैं. वहीं बड़ा भाई अनिल माइक्रो फाइनेंस कंपनी में काम करता है. पुलिस ने नाबालिग का शव रतलाम मेडिकल कॉलेज भेजा गया है. पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
पिता को नहीं थी जानकारी
आयुष के पिता ने बताया कि हमें नहीं पता बेटा रात को कब घर से निकला. सुबह 6 बजे पुलिस ने बताया कि उसका शव मिला है. गांव के तीन-चार लोगों ने उसे पकड़ा, मारा और सिर गंजा कर दिया. उन्होंने कहा कि पुलिस ने बेटे के मोबाइल में लड़की से बातचीत के कुछ स्क्रीनशॉट पुलिस को दिखाए हैं. रतलाम ग्रामीण एसडीओपी किशोर पाटनवाला ने कहा- घटनाक्रम के हर पहलू की जांच की जा रही है. एक युवक को राउंडअप किया गया है. पूछताछ जारी है.
यह भी पढ़े-वाह साहब वाह!, जिस स्कूल में मात्र 3 बच्चे वहां तैनात है 3 शिक्षक, सैलरी भी लाखों में
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!