Chhattisgarh News: सुकमा मुठभेड़ में मारे गए 17 माओवादियों में से 14 की पहचान हो गई है. . इन माओवादियों पर 72 लाख का इनाम घोषित था. तीन अन्य माओवादियों की पहचान अभी बाकी है.
Trending Photos
Sukma Encounter Update: छत्तीसगढ़ के सुकमा में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में 17 माओवादी मारे गए. इनमें से 14 की पहचान हो गई है. मारे गए नक्सलियों में 25 लाख रुपए का इनामी SZCM कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा भी शामिल है. इसके अलावा, ACM रोशन उर्फ भीमा, ACM सलवम जोगी, ACM माड़वी देवे, ACM माड़वी हिड़मा और ACM दसरी कोवासी जैसे खूंखार नक्सली भी मुठभेड़ में मारे गए हैं. हालांकि तीन अन्य माओवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: PM Modi in Chhattisgarh: छत्तीसगढ़ की तरक्की को रफ्तार, PM मोदी देंगे 33,700 करोड़ की सौगात! जानिए सभी Projects
नक्सलियों पर 72 लाख का इनाम था घोषित
सुकमा मुठभेड़ में 25 लाख के इनामी एसजेडसीएम कुहड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा के साथ 17 माओवादी मारे गए. एसीएम रोशन उर्फ भीमा, एसीएम सालवम जोगी, एसीएम माड़वी देवे, एसीएम माड़वी हिड़मा, एसीएम दसरी कोवासी जैसे खूंखार नक्सली भी मुठभेड़ में मारे गए. माओवादियों में 1 SZCM, 07 ACM और 6 पार्टी सदस्य शामिल हैं. इन माओवादियों पर 72 लाख का इनाम घोषित था. मुठभेड़ में मारे गए तीन अन्य माओवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है.
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में मार्च में ही गर्मी ने दिखाए तेवर, राजनांदगांव सबसे गर्म, लू का अलर्ट
शनिवार को हुई थी मुठभेड़
बता दें कि शनिवार को सुकमा जिले के गोगुंडा पहाड़ी पर उपमपल्ली इलाके में सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही थी. मौके पर DRG और सीआरपीएफ के जवान नक्सलियों को मुंहतोड़ जवाब दे रहे थे. मुठभेड़ में 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं. वहीं, 2 जवान घायल हुए हैं जो खतरे से बाहर हैं. गृहमंत्री विजय शर्मा ने यह जानकारी दी. सुकमा एसपी पूरे ऑपरेशन की मॉनिटरिंग कर रहे थे.
रिपोर्ट- अनूप अवस्थी
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!