नक्सलियों ने फिर की कायराना हरकत, कोंटा में IED ब्लास्ट, एक जांबाज ASP शहीद
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2792994

नक्सलियों ने फिर की कायराना हरकत, कोंटा में IED ब्लास्ट, एक जांबाज ASP शहीद

Sukma IED Blast: सुकमा जिले के कोंटा में प्रेशर आईईडी विस्फोट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपंजे शहीद हो गए. इस हमले में कुछ अन्य अधिकारी और जवान भी घायल हुए हैं.

 

नक्सलियों ने फिर की कायराना हरकत, कोंटा में IED ब्लास्ट, एक जांबाज ASP शहीद

Chhattisgarh News: छत्तीसगढ़ के सुकमा में एक बार फिर नक्सलियों की कायराना हरकत सामने आई है. कोंटा के पास फंडीगुड़ा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. इस ब्लास्ट में एडिशनल एसपी आकाश राव गिरिपंजे शहीद हो गए हैं. उन्हें गंभीर रूप से घायल अवस्था में अस्पताल लाया गया था. जानकारी के मुताबिक, ब्लास्ट में थाना प्रभारी भी घायल हुए हैं. डीआईजी कमलोचन कश्यप ने इसकी पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: MP Top News Today 9 June: मध्य प्रदेश में आज क्या क्या है खास, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें

 

ASP आकाश गिरेपुंजे शहीद
दरअसल, सुकमा जिले के नक्सल प्रभावित कोंटा-एर्राबोरा मार्ग पर डोंड्रा के पास प्रेशर आईईडी विस्फोट हुआ. इस हमले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) आकाश राव गिरिपंजे गंभीर रूप से घायल हो गए थे. वे माओवादियों के भारत बंद के मद्देनजर सुरक्षा गश्त पर थे. घायल अवस्था में उन्हें कोंटा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए शिफ्ट करने की कोशिश की जा रही थी. लेकिन बाद में उनके शहीद होने की पुष्टि डीआईजी कमलोचन कश्यप ने की. इस हादसे में और भी जवानों के घायल होने की खबर है, जिनका इलाज चल रहा है.

यह भी पढ़ें: Raipur Intercity Express: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी! रायपुर-जबलपुर के बीच चलेगी नई ट्रेन, रोजाना सेवा उपलब्ध

 

नेशनल हाईवे पर ट्रक में लगाई थी आग
बता दें कि इससे पहले बीजापुर में नक्सलियों ने यात्रियों से भरी एक बस को अपने कब्जे में ले लिया था. साथ ही उन्होंने एक ट्रक को भी आग के हवाले कर दिया था. बस को नक्सलियों द्वारा अपने कब्जे में लिए जाने के बाद लोगों में दहशत फैल गई थी. हालांकि नक्सलियों की सक्रियता को देखते हुए पुलिस और सुरक्षाबल सतर्क हो गए थे.

रिपोर्ट- अमित राज

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

Trending news

;