Korba News: छत्तीसगढ़ के कोरबा में एक लव मैरिज का दर्दनाक अंत हुआ है. यहां अपने प्रेमी पति को छोड़ पत्नी दूसरे युवक के प्यार में बेवफा हो गई. इसके बाद अपने पति को धमकी देते हुए बोली- मुझे जाने दो वरना सौरभ की तरह नीले ड्रम में भर दूंगी.
Trending Photos
Chhattisgarh News: कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है. जो परिवार का विरोध कर लव मैरिज करने वाले लोगों के लिए एक सबक है. यहां लव मैरिज कर 8 साल साथ बिताने वाली एक पत्नी ने अब पति और बच्चों को छोड़कर प्रेमी के साथ रहने का लिखित आवेदन किया है. इतना ही नहीं बेवफा पत्नी ने पति को धमकी भी दे डाली है कि यदि तुमने मुझे प्रेमी संग जाने नहीं दिया तो या तो मेरठ की मुस्कान की तरह तुम्हारी हत्या कर तुम्हारी लाश को नीले ड्रम में भर दूंगी या खुद आत्महत्या कर तुम्हे फंसा दूंगी.पत्नी के धमकी के बाद अब बेबस पति लोगों को समझाइश दे रहा है कि लव मैरिज न करें नहीं तो मेरी तरह धोखे खाओगे.
जानिए पूरा मामला...
दरअसल, कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में रहने वाले जांजगीर जिला निवासी सरजू जांगड़े SECL की आउटसोर्सिंग कंपनी में ड्राइवर के रूप में काम करता है. जिसने 2017 में मुस्लिम धर्म की फरहाना बानो से लव मैरिज किया था. समय बीतता गया और इन 8 सालों में दोनों के दो बच्चे हुए. सब कुछ सही चल रहा था. अचानक कुछ समय से रुखसाना का व्यवहार संजीव के प्रति बदल गया. इसी बीच किसी ने सरजू को बताया कि उसकी पत्नी को अक्सर किसी अनजान युवक के साथ देखा गया है. सरजू को शक हुआ और जब उसने कॉल डिटेल निकलवाई तो उसके सामने चौंकाने वाली सच्चाई आई कि उसकी पत्नी का अफेयर किसी सूरज महतो नाम के युवक से चल रहा है.
नीले ड्रम में भर दिया जाएगा...
सरजू की माने तो जब उसने अपनी पत्नी से सच्चाई जानने और बहके कदम को वापस खींच लेने की बात की तो पत्नी ने उसे धमकियां दी कि अगर उसे प्रेमी के साथ जाने नहीं दिया गया तो उसका हश्र सौरभ की तरह होगा. उसे भी मारकर नीले ड्रम में भर दिया जाएगा. सरजू ने अपनी पत्नी को समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन पत्नी का मन नहीं बदला और वह आखिरकार अपने प्रेमी सूरज के पास चली गई और मानिकपुर चौकी क्षेत्र में फरियाद लगाई है कि उसे प्रेमी के साथ जाने दिया जाए.
इस घटना के बाद से सूरज अब आम लोगों से हाथ जोड़कर अपील कर रहा है कि प्रेम विवाह करने से पहले सोचें और परिवार की मर्जी से ही विवाह करें, ताकि किसी और को ऐसा दर्द न सहना पड़े
रिपोर्ट- नीलम दास पडवार, जी मीडिया कोरबा
ये भी पढ़ें- MP News: रेल यात्रा में फर्जीवाड़ा अब मुश्किल! इस खास ऐप से पहचान लेंगे TTE, पकड़े गए तो...
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!