Gwalior News: ये ग्राहक मेरा है...नहीं ये मेरा है! ग्राहकों को लेकर आपस में भिड़ गए दुकानदार, जमकर चले लात- घूंसे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2830082

Gwalior News: ये ग्राहक मेरा है...नहीं ये मेरा है! ग्राहकों को लेकर आपस में भिड़ गए दुकानदार, जमकर चले लात- घूंसे

MP News: ग्वालियर के फूलबाग चौपाटी पर उस समय हंगामा हो गया जब कुछ ग्राहक सामने की दुकान में बैठ गए. ग्राहकों की चाह में चौपाटी पर दुकानदारों के बीच जमकर लात-घूंसे चले. जानिए क्या है पूरा मामला.

 

gwalior news
gwalior news

Gwalior Customer Snatching News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक बेहद चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां 'ये ग्राहक मेरा है!..ये मेरा है..' चिल्लाकर ग्राहकों से छीना-झपटी की गई और पूरा मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इस घटना ने तब हिंसक रूप ले लिया जब ग्राहकों के लिए दुकानदारों में लात-घूंसे चलने लगे और एक-दूसरे पर पत्थर फेंके गए. इस घटना का वीडियो इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गया है.

क्या है पूरा मामला
यह पूरी घटना ग्वालियर के फूलबाग चौपाटी की बताई जा रही है. दरअसल, शहर की फूलबाग चौपाटी अपने स्वादिष्ट और मसालेदार फास्ट फूड के लिए जानी जाती है. ग्वालियर के अलावा आस-पास के शहरों से भी लोग यहां फास्ट फूड का स्वाद लेने आते हैं. लेकिन कई बार यहां ग्राहकों को लेकर दुकानदारों के बीच झगड़े देखने को मिले हैं. जिसका ताजा मामला एक बार फिर सामने आया है.

ग्राहको के लिए चले लात घूंसे
यहां दुकानों पर जैसे ही ग्राहक आते हैं, तो आस-पास की दुकानें चलाने वाले दुकानदार ग्राहकों को अपनी दुकानों पर बुलाने लगते हैं. इसी बात को लेकर दो दुकानदारों में मारपीट हो गई. फिर ग्राहकों की चाहत में जो हुआ..ऐसा मंजर शायद ही कहीं और देखने को मिला हो. दुकानदार के कर्मचारी 'मेरा ग्राहक..मेरा ग्राहक' चिल्लाते हुए एक-दूसरे को लात-घूसे मारने लगे, कुर्सियां ​​उठाकर एक-दूसरे को पीटने लगे, इतना ही नहीं दोनों पक्ष एक-दूसरे को जान से मारने पर उतारु हो गए और पत्थरबाजी करने लगे.

पुलिस में कोई शिकायत नहीं
मारपीट को गंभीर होता देख चौपाटी पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरी घटना का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया. देखते ही देखते यह वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया. चौपाटी पर मौजूद बाकी दुकानदारों का कहना है कि यह पहला मामला नहीं है जब यहां ग्राहकों को लेकर हाथापाई हुई हो. इससे पहले भी कई बार ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में पड़ाव थाने में अभी तक कोई शिकायत नहीं की गई है.

रिपोर्ट - करतार सिंह राजपूत, z मीडिया

TAGS

Trending news

;