Anwar Qadri Arrested-इंदौर में धर्मांतरण के मामले का मास्टइमाइंड अनवर कादरी को पुलिस ने जम्मू कश्मीर से गिरफ्तार करने की जानकारी सामने आई है. सूत्रों के हवाले से खबर सामने आई है कि अनवर कादरी जम्मू-कश्मीर में छिपा हुआ था.
Trending Photos
Indore Love Jihad-इंदौर में धर्मांतरण का मास्टरमाइंड और फंडिंग देने के आरोपी तक पुलिस पहुंच गई है. सूत्रों के हवाले से जानकारी सामने आई है कि पुलिस ने आरोपी अनवर कादरी को जम्मू-कश्मीर से गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि पुलिस की तरफ से अभी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गई है. पार्षद अनवर कादरी पर हिंदू लड़कियों को फंसाने के लिए एक लाख और निकाह करने के लिए दो लाख रुपए मुस्लिम युवकों को देने के आरोप हैं.
पुलिस ने अनवर कादरी की बेटी को 2 दिन पहले दिल्ली से गिरफ्तार किया था. 3 अगस्त तक अनवर की बेटी आयशा पुलिस
बेटी कर रही थी जमानत की तैयारी
अनवर की बेटी आयशा दिल्ली में अपने पिता अनवर कादरी की सुप्रीम कोर्ट में अग्रिम जमानत को लेकर तैयारी कर रही थी. आयशा ने जमानत के दस्तावेज भी तैयार कराए, जिनपर अनवर के साइन हो चुके थे. पुलिस को इसकी जानकारी मिली. पुलिस को शक हुआ की अनवर दिल्ली में अपनी बेटी के पास है और टीम वहां पहुंची.
बेटी को किया गिरफ्तार
सोमवार को आयशा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. आयशा की गिरफ्तारी से पहले कई महिलाएँ क्राइम ब्रांच के ऑफिस के बाहर प्रदर्शन करने पहुंची थीं, महिलाओं का आरोप था कि बेटियों को जबरन फंसाया जा रहा है. अनवर की गिरफ्तारी नहीं होने के कारण पुलिस परिवार को निशाना बना रही है.
वकील है आयशा, जज की पढ़ाई कर रही
पार्षद अनवर कादरी के परिवार के लोगों का कहना है कि आयशा की गिरफ्तारी गलत है. वह वकील होने के चलते जमानत की अर्जी की तैयारी कर रही थी, इसलिए उसे गिरफ्तार करना कानूनी रूप से गलत है. आयशा पेशे से वकली है और दिल्ली में रहकर सिविल जज की पढ़ाई की तैयारी कर रही है. वहीं उसकी छोटी बहन भी दिल्ली से वकालत की तैयारी कर रही है.
यह भी पढ़े-इंदौर में लव जिहाद और ड्रग्स का गठजोड़, हिंदू युवती को नशा करा रहा था जीशान, कई बार किया दुष्कर्म
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!