कांग्रेस की 'जय हिंद' सभा, दिग्विजय सिंह ने मंच से बनाई दूरी, पूर्व मंत्री पैर छूकर मनाते रहे
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2781130

कांग्रेस की 'जय हिंद' सभा, दिग्विजय सिंह ने मंच से बनाई दूरी, पूर्व मंत्री पैर छूकर मनाते रहे

MP News-जबलपुर में आयोजित कांग्रेस की जय हिंद सभा में दिग्विजय सिंह ने मंच से दूरी बनाई. आमजनों के बीच बैठे दिग्विजिय सिंह को पूर्व मंत्री लखन घनघोरियां ने मंच पर चलने का आग्रह भी किया, लेकिन वह नहीं माने.

 

कांग्रेस की 'जय हिंद' सभा, दिग्विजय सिंह ने मंच से बनाई दूरी, पूर्व मंत्री पैर छूकर मनाते रहे

Digvijay Singh-मध्यप्रदेश में आज बीजेपी और कांग्रेस के बड़े कार्यक्रम हुए. एक तरफ भोपाल में पीएम नरेंद्र मोदी ने नारी शक्ति महासम्मेलन को संबोधित किया, तो वहीं दूसरी ओर जबलपुर में कांग्रेस ने जय हिंद सभा आयोजित की गई. लेकिन कांग्रेस की सभा में हुए एक चीज चर्चा का विषय बन गया है. दरअसल, इस सभा में कांग्रेस के कद्दावर नेता दिग्विजय सिंह ने मंच से दूरी बनाई, उन्होंने आमजनों के बीच बैठकर सभा में हिस्सा लिया. 

पूर्व मंत्री और विधायक लखन घनघोरिया ने उन्हें मंच पर चलने का आग्रह किया, लेकिन वह नहीं माने. राजनीतिक गलियारों में अब इसकी चर्चा शुरू हो गई है. 

मंच पर नहीं बैठे दिग्विजिय
जबलपुर में आयोजित ‘जय हिंद सभा’ में दिग्विजय सिंह मंच पर नजर नहीं आए. दिग्विजय नीचे दर्शक दीर्घा में ही सामने की एक कुर्सी पर बैठ गए. इसके बाद पूर्व मंत्री लखन घनघोरिया उन्हें मनाने पहुंचे, उन्होंने दिग्विजय सिंह के पैर छूकर उनसे मंच पर चलने का आग्रह किया. लेकिन दिग्विजय सिंह ने हाथ जोड़कर उन्हें मना कर दिया. इसके बाद भी घनघोरिया काफी देर तक उन्हें मनाते रहे लेकिन दिग्विजय सिंह मंच पर नहीं गए. बता दें कि ग्वालियर में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को एक कार्यक्रम के दौरान मंच पर जगह नहीं मिली थी, इसके बाद उन्होंने सार्वजनिक रूप से यह ऐलान किया था कि अब वे किसी भी मंच पर नहीं बैठेंगे.

सभा को किया संबोधित
वहीं सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिसका आजादी की लड़ाई में कोई योगदान नहीं है, जिन्होंने ब्रिटिश हुकूमत की गुलामी की थी, आज वही लोग कह रहे हैं कि भारतीय सेना नरेंद्र मोदी के चरणों में समर्पित है. उन्होंने कहा कि एक रहेंगे तभी सुरक्षित रहेंगे. शहादत की कफन पर राजनीति करने वाले देश प्रेमी नहीं हो सकते.

प्रदेशाध्यक्ष पटवारी ने उठाए सवाल 
सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी और केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला. पटवारी ने कहा कि  भोपाल में नारी शक्ति सम्मेलन में शामिल होने आए पीएम ने आज तक उस मंत्री पर कोई कार्रवाई नहीं की, जो सिर्फ देश सेवा का नहीं, बल्कि देश की सभी बेटियों का अपमान कर रहे हैं.

राहुल-प्रियंका का दौरा अंतिम क्षणों में रद्द
सभा में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और सांसद प्रियंका गांधी का दौरा अंतिम क्षणों में रद्द हो गया. कार्यक्रम में कांग्रेस ने केंद्र की सैन्य और विदेश नीतियों पर सवाल खड़े किए. कार्यक्रम की शुरुआत से पहले भूपेश बघेल और जीतू पटवारी ने शौर्य स्मारक पहुंचकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की. कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘जय हिंद सभा’ का आयोजन भारतीय सेना के प्रति आभार व्यक्त करने और राष्ट्र की सुरक्षा व सम्मान के लिए किया गया.

यह भी पढ़े-न ढोल, न डीजे…फिर भी गूंज उठा गांव, बारात देख दुल्हन भी हुई हैरान, थम गईं सबकी निगाहें

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;