Khargone News-MP में औवेसी की पार्टी की पहली हिंदू पार्षद ने दिया इस्तीफा, जीत के बाद हुई थी सबसे ज्यादा चर्चा
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2840978

Khargone News-MP में औवेसी की पार्टी की पहली हिंदू पार्षद ने दिया इस्तीफा, जीत के बाद हुई थी सबसे ज्यादा चर्चा

MP Politics-खरगोन में असदुद्दीन औवेसी की पार्टी AIMIM से पहली हिंदू पार्षद अरुणा उपाध्याय ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है. अपने इस्तीफे में उन्होंने निजी कारणों से पार्टी छोड़ने का हवाला दिया है. अरुणा ने असदुद्दीन ओवैसी को राष्ट्रीय कार्यालय में अपना त्यागपत्र भेजा है. इस्तीफे के बाद अरुणा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट भी किया है. 

 

 Khargone News-MP में औवेसी की पार्टी की पहली हिंदू पार्षद ने दिया इस्तीफा, जीत के बाद हुई थी सबसे ज्यादा चर्चा

Aruna Upadhyay Resigned-मध्यप्रदेश के खरगोन में नगरपालिका की वार्ड नंबर-2 से AIMIM पार्षद अरुणा उपाध्याय ने पार्टी की सदस्यता से अपना इस्तीफा दे दिया है. पार्षद अरुणा ने AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी को हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय कार्यालय में त्यागपत्र भेजा है. अपने इस्तीफे में पार्षद ने निजी कारणों का हवाला दिया है. इस्तीफा देने के बाद अरुणा उपाध्याय ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा किया जिसमें लिखा कि मुझमें हर वह चीज त्यागने की हिम्मत है, जिसकी कीमत मेरे आत्मसम्मान से बड़ी है.

बता दें कि 2022 में अरुणा उपाध्याय ने AIMIM से पार्षद का चुनाव लड़ा था. इस चुनाव में जीत हासिल करने के साथ ही वह ओवैसी का पार्टी की खरगोन में  पहली हिंदी पार्षद बन गई थीं. अरुणा के चुनाव जीतने के बाद हर तरफ उनकी चर्चा शुरू हो गई थी. 

निजी कारणों से दिया इस्तीफा
पार्टी प्रमुख असदद्दीन औवेसी को भेजे अपने पत्र में अरुणा उपाध्याय़ ने लिखा कि मैं वार्ड क्रमांक-2 पार्षद नगरपालिका खरगोन के पद पर हूं. आपकी पार्टी AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ी और जीती थी. मैं निजी कारणों से कोर कमेटी और पार्टी सदस्यता से त्यागपत्र दे रही हूं. पार्षद पद पर स्वतंत्र रूप से दायित्व निभाती रहूंगी.

मध्यप्रदेश की पहली हिंदू पार्षद 
2022 में हुए निकाय चुनाव में अरुणा AIMIM से जीतने वाली मध्यप्रदेश की पहली हिंदू पार्षद थीं. खरगोन के वार्ड-2 से उन्होंने 643 वोट हासिल किए थे. अरुणा ने बीजेपी की सुनीता गांगले और कांग्रेस की शिल्पा सोनी को हराया था. बीजेपी प्रत्याशी सुनीता गांगले को 612 और कांग्रेस की शिल्पा सोनी को 498 वोट मिले थे. करीब 3 हजार  मतदाताओं वाले इस वार्ड में 70 प्रतिशत आबादी मुस्लिम है. अरुणा प्रदेश में AIMIM के 4 पार्षदों में से एक थीं. 

पति पर लगाया था आरोप
बता दें कि 15 दिन पहली अरुणा ने अपने पति श्यामलाल उपाध्याय के खिलाफ खरगोन एसपी को शिकायत की थी. उन्होंने अपने पति पर जान से मारने की धमकी देने और नगरपालिका, वार्ड के काम में बाधा डालने का आरोप लगाया था. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है. 

यह भी पढ़े-EWS अभ्यर्थियों को बड़ा झटका, अब सामान्य वर्ग की तरह भरना होगा फॉर्म

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;