MP Politics: इधर हेमंत खंडेलवाल से मिलेंगे विजय शाह, उधर SC में होगी सुनवाई, आगे क्या होने वाला?
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2854530

MP Politics: इधर हेमंत खंडेलवाल से मिलेंगे विजय शाह, उधर SC में होगी सुनवाई, आगे क्या होने वाला?

MP News: कर्नल सुफिया कुरैशी को लेकर विवादिय बयान मामले में मंत्री विजय शाह की 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होनी है. इससे पहले आज वे भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हमेंत खंडेलवाल से मुलाकात करेंगे. इसको लेकर मध्य प्रदेश की सियासत में सरगर्मी देखने को मिल रहा है.

बैतूल दौरे पर मंत्री विजय शाह
बैतूल दौरे पर मंत्री विजय शाह

Vijay Shah Controversial Statement: मध्य प्रदेश सरकार में जनजाति कार्य मंत्री कुंवर विजय शाह आज बैतूल दौरे पर पहुंचे हैं. उनके आगमन को लेकर जिले की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. मंत्री विजय शाह भाजपा के नव नियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात करेंगे. मंत्री विजय शाह का कर्नल खुफिया कुरैशी मामले में दो बार एसाआईटी से सामना हुआ है. इस दौरान एसआईटी ने उनसे गहन पूछताछ भी की. इसके बावजूद वो खुद को बेकसूर बता रहे हैं.

बीजेपी अध्यक्ष से मिलेंगे विजय शाह
दरअसल, कर्नल खुफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान देने वाले भाजपा के मंत्री आज बैतूल के दौरे पर हैं. यहां वे एमपी भाजपा प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल से मुलाकात करेंगे. इसके अलावा, वे अपनी कुलदेवी झूलेवाली माता के हरदू स्थित मंदिर जाकर पूजा-अर्चना भी करेंगे. कुलदेवी की पूजा और प्रदेश अध्यक्ष से मुलाकात इन दोनों घटनाक्रमों को राजनीतिक नजरिए से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. खास बात यह है कि 28 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में विजय शाह द्वारा दिए गए कर्नल सोफिया बयान को लेकर सुनवाई होनी है, उसके पहले उनका यह दौरा और मुलाकात चर्चाओं में है.

28 जुलाई को कोर्ट में होगी सुनवाई
गौरतलब है इंदौर के महू में एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री विजय शाह कर्नल सुफिया कुरैशी को लेकर विवादित बयान दिया था. इस मामले में मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने स्वतः संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया था. वहीं, एसआईटी ने उनसे गहन पूछताछ की है. पूछताछ के बाद एसआईटी ने रिपोर्ट तैयार करना शुरू कर दिया है. 28 जुलाई को रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में पेश होगा. इससे पहले एसआईटी 28 मई को पहली स्टेटस रिपोर्ट पेश की थी. उस दौरान एसआईटी ने सुप्रीम कोर्ट से कुछ वक्त मांगा था.

पूछताछ में खुद को बताया बेकसूर
जानकारी के मुताबिक, एसाईटी की टीम ने अब तक मंत्री विजय शाह जब विवादित बयान दे रहे थे, उस वक्त उनके साथ ही मंच पर मौजूद अन्य 20 नेताओं से पूछताछ कर चुकी है. इस घटनाक्रम को लेकर मंत्री विजयशाह से एसाआटी ने 10 सवाल पूछे हैं. आदिम जाति कल्याण मंत्री विजय शाह से पूछताछ के बाद भी वो खुद को बेकसूर बता रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक, एसआईटी से पूछताछ के दौरा मंत्री शाह ने बार-बार यही कहा कि मैंने कुछ भी गलत नहीं बोला था. मेरी बातों का बिल्कुल अलग मतलब निकाला गया है. मेरा उद्देश्य गलत नहीं था. इस दौरान एसआइटी ने उनके विवादित बयान को भी दोबारा सुनाया. एसआईटी द्वारा मंत्री से पूछताछ पूरी हो गई है. अब 28 जुलाई को कोर्ट में एसआईटी अपना रिपोर्ट पेश करेगी. 

रिपोर्ट- रुपेश कुमार, Z मीडिया, बैतूल

ये भी पढ़ें- MP में निगम मंडलों में नियुक्तियों की लिस्ट तैयार ? BJP के इन दिग्गजों को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;