रेस कोर्स या रैकेट? जबलपुर में 57 घोड़ों की एंट्री और 12 की मौत ने उठाए बड़े सवाल, जांच के आदेश
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2809856

रेस कोर्स या रैकेट? जबलपुर में 57 घोड़ों की एंट्री और 12 की मौत ने उठाए बड़े सवाल, जांच के आदेश

MP News-जबलपुर में हैदराबाद से लाए गए 57 बेशकीमती घोड़ों में 12 की रहस्यमयी मौत से हड़कंप मचा हुआ है. इन घोड़ों को रेस कोर्स ट्रेनिंग के लिए लाया गया था, इन घोड़ों की मौत के बाद लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अब इस मामले में कलेक्टर ने जांच के आदेश दिए हैं. 

रेस कोर्स या रैकेट? जबलपुर में 57 घोड़ों की एंट्री और 12 की मौत ने उठाए बड़े सवाल, जांच के आदेश

Horses Death in Jabalpur-मध्यप्रदेश के जबलपुर में हैदराबाद से लाए गए बेशकीमती घोड़ों की रहस्यमयी मौत को लेकर लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. 57 बेशकीमती घोड़ों में से 12 घोड़ों की मौत ने प्रशासनिक महकमे को हिला कर रख दिया है, महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. लगातार हो रही घोड़ों की मौत को देखते हुए कलेक्टर दीपक सक्सेना ने दोबारा जांच के निर्देश दिए हैं. 

इस मामले में जिला पंचायत सीईओ को पूरी जांच कर तीन दिनों के अंदर पूरी रिपोर्ट सौंपने के आदेश दिए गए हैं. 

रहस्यमी तरह से मौत
हैदराबाद से कुल 57 बेशकीमती घोड़ों को जबलपुर लाया गया था. अब तक कुल 12 घोड़ों की रहस्यमयी तरीके से मौत हो चुकी है. इनमें से जबलपुर लाने के पांच दिनों के अंदर 8 घोड़ों ने दम तोड़ दिया था, वहीं चार और घोड़ों ने बाद में दम तोड़ दिया. घोड़ों की मौत के बाद लगातार सवाल खड़े हो रहे हैं. अभी तक भी मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं. 

रेस कोर्स ट्रेनिंग के लाए गए थे
जानकारी के अनुसार, हैदराबाद से घोड़ों को रेस कोर्स ट्रेनिंग के लिए लाया गया था, जिसके लिए लंबे समय से रेस कोर्स खोलने की संभावनाएं थी. लेकिन रेस कोर्स खोलने की संभावनाओं के बीच ही घोड़ों की लगातार हुई मौतों से लाने की वजह भी संदेह के घेरे में आ गई है. वहीं जिस कंपनी के ये घोड़े हैं, उसने भी वापस ले जाने की बात कही है. लेकिन कलेक्टर दीपक सक्सेना ने स्पष्ट कह दिया है कि मकसद सामने आने तक घोड़े उसी स्थान पर रहेंगे. 

कलेक्टर ने दिए आदेश
कलेक्टर के आदेश पर एक टीम गठित की गई थी, जिसने मौत के कारणों की जांच शुरू की. वहीं पशु चिकित्सा विभाग की डॉक्टरों की टीम बचे हुए घोड़ों की निगरानी में जुटी हुई है. सभी का समय समय पर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है. वहीं जिंदा घोड़ों में घातक बीमारी ग्लैण्डर की पुष्टि नहीं हुई है. ग्लैण्डर की रिपोर्ट नेगिटिव आई है. 

यह हो सकती है वजह
इस मामले में पशु चिकित्सकों का कहना है कि गर्म वातावरण में लंबी दूरी से घोड़ों को यहां लाने से उनकी सेहत पर असर पड़ा है. हैदराबाद से जबलपुर तक की दूरी लंबी है, इस दौरान घोड़ों को उचित आराम और अनुकूल तापमान के इंतजाम नहीं होगा, इनकी मौत की वजह हो सकती है. 

यह भी पढ़े-निरक्षर था, समझ नहीं पाया…इसलिए रेप कर दिया?, MP हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, फांसी घटाकर 25 साल की सजा

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;