Jabalpur News: डुमना एयरपोर्ट पर हड़कंप! एक्स-रे जांच में बैग में मिली संदिग्ध वस्तु, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2841720

Jabalpur News: डुमना एयरपोर्ट पर हड़कंप! एक्स-रे जांच में बैग में मिली संदिग्ध वस्तु, जांच में जुटी पुलिस

MP News: जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर बेंगलुरु जा रहे एक युवक को उसके बैग में दो जिंदा कारतूस मिलने के बाद हिरासत में लिया गया है. एक्स-रे जांच के दौरान एक संदिग्ध वस्तु मिलने से एयरपोर्ट सुरक्षा में हड़कंप मच गया.

 

 Jabalpur News: डुमना एयरपोर्ट पर हड़कंप! एक्स-रे जांच में बैग में मिली संदिग्ध वस्तु, जांच में जुटी पुलिस

Jabalpur News: मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित डुमना एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब बेंगलुरु जाने आए शहडोल निवासी एक व्यक्ति के बैग की एक्स-रे जांच के दौरान दो जिंदा कारतूस मिले. सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत युवक को अलग किया और खमरिया थाना पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है और उससे गहन पूछताछ की जा रही है. इसे एयरपोर्ट सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है, क्योंकि एक यात्री जिंदा कारतूस लेकर हवाई यात्रा के लिए पहुंचा था.

यह भी पढ़ें: Indore News: MP का स्वच्छता मॉडल अब बनारस में! PM के संसदीय क्षेत्र पहुंची टीम, इंदौर की तरह चमकेगी काशी

 

 युवक के बैग से मिले जिंदा कारतूस
दरअसल, जबलपुर के डुमना एयरपोर्ट पर एक्स-रे जांच के दौरान एक युवक के बैग से दो जिंदा कारतूस मिले. आरोपी युवक की पहचान शहडोल निवासी अतीक अहमद के रूप में हुई है, जो बेंगलुरु जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचा था. सुरक्षा जांच के दौरान संदिग्ध वस्तु मिलने पर सीआईएसएफ के जवानों ने युवक को अलग किया और तुरंत खमरिया थाने को सूचना दी. पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

युवक को किया गया अलग
आपको बता दें कि शहडोल निवासी अतीक अहमद के बैग में दो कारतूस मिलने के बाद एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मियों ने युवक को तुरंत अलग कर दिया क्योंकि जब बैग को एक्स-रे जांच के लिए रखा गया तो उसमें कारतूस मिले. 

यह भी पढ़ें: Viral News: हाथ में तसला लिए पोज दे रहे थे डॉ.साहब, तभी हुए धड़ाम, फोटोबाजी के चक्कर में गए गड्ढे में!

 

जबलपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई
वहीं जबलपुर एक और खबर सामने आई है, जहां प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त अभियान के तहत लोकायुक्त की जबलपुर टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए अतिरिक्त लोक अभियोजक कुक्कू दत्त को 15000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है.  बता दें कि आरोपी के सिविल लाइन स्थित आवास पर जाल बिछाया गया और उसे रिश्वत लेते पकड़ा गया. पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त योगेश देशमुख ने निर्देश दिए हैं कि भ्रष्टाचार में लिप्त किसी भी अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए.

रिपोर्ट- कुलदीप बबेले

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

TAGS

Trending news

;