MP news-गुना में ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही महिला को युवक ने बचाया और अब दोनों की शादी हो गई. महिला अपने पति से परेशान होकर बच्ची के साथ रेलवे ट्रेक पर जान देने पहुंची थी. जहां युवक उसकी जान बचाकर घर ले आया था.
Trending Photos
Unique Love Story-मध्यप्रदेश के गुना में ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने जा रही महिला की युवक ने जान बचाई. दोनों को पहली नजर में एक-दूसरे से ऐसा प्यार हो गया कि अब दोनों पति-पत्नी बन गए. शुक्रवार को दोनों ने कोर्ट पहुंचकर विवाह का एग्रीमेंट कराया. हालांकि इस अनोखे रिश्ते को वैधानिक मान्यता तो नहीं मिली है, लेकिन परिजन और समाज उन्हें पति-पत्नी स्वीकार कर चुका है.
जान देने गई थी महिला
जानकारी के अनुसार, गोपालपुर की रहने वाली काजल सहरिया अपने पति के साथ खुश नहीं थी. उसका कहना था कि पति उसे बुरी तरह से मारता-पीटता था. इसलिए तंग आकर वह अपनी बच्ची को साथ लेकर 13 मार्च को गुना रेलवे ट्रेक पर जाने देने के लिए आई थी. तब वहां खड़े नानाखेड़ी के रामप्रसाद ने काजल को पटरियों को दूर ले जाकर उससे आत्महत्या करने का कारण पूछा. काजल ने उसे पूरी कहानी सुनाई, इसके बाद रामप्रसाद दोनों को अपने घर ले आया. जिसके बाद परिवार के लोगों ने दोनों से शादी करने की बात कही.
काजल से हुआ प्यार
रामप्रसाद ने जब काजल को रेलवे ट्रेक से हटाया और आत्महत्या करने का कारण जाना. जब काजल ने रामप्रसाद को अपनी दुख भरी कहानी सुनाई तो उसे उस पर तरस आ गया और अपने घर ले आया. रामप्रसाद के परिजनों ने काजल की काहनी सुनकर उसके सामने अपने बेटे से शादी का प्रस्ताव रख दिया. इसके बाद दोनों ने यह फैसला लिया.
दोनों एक ही नाव पर सवार
रामप्रसाद पारदी की पत्नी का निधन करीब 8 महीने पहले टीबी की बीमारी के चलते हो गया था. रामप्रसाद का एक बेटा भी है. काजल की भी एक बच्ची और उसका सहारा बेटी के अलावा कोई नहीं था. इसलिए एक जैसी परिस्थितियां होने के चलते दोनों ने मिलकर तय किया कि वे दोनों आपस में एक-दूसरे का साथ देंगे.
शादी का कराया अनुबंध
शुक्रवार रामप्रसाद और काजल ने शुक्रवार को कोर्ट पहुंचकर विवाह का अनुबंध करवा लिया. दोनों नियमानुसार कोर्ट मैरिज की प्रक्रिया पूरी करेंगे लेकिन 21 मार्च से काजल और रामप्रसाद एक-दूसरे को पति-पत्नी मान बैठ हैं. रामप्रसाद के परिजनों और रिश्तेदारों तो दोनों शादी की शुभकामनाएं भी दी हैं. वहीं रामप्रसाद और काजल ने एक-दूसरे के साथ जीवन बिताने का संकल्प ले लिया.
यह भी पढ़े-चाचा विधायक हैं हमारे!, MLA के भतीजे ने बीच सड़क पर युवक को पीटा, video हुआ वायरल
मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!