MP News: पैरामेडिकल कॉलेजों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मान्यता पर रोक, जानें मामला
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2843168

MP News: पैरामेडिकल कॉलेजों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मान्यता पर रोक, जानें मामला

Jabalpur News: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पैरामेडिकल कॉलेजों को दी जा रही मान्यता पर रोक लगा दी है. हालांकि, हाईकोर्ट का विस्तृत आदेश आना बाकी है, जिससे कई कॉलेजों और छात्रों का भविष्य प्रभावित हो सकता है.

MP News: पैरामेडिकल कॉलेजों पर हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, मान्यता पर रोक, जानें मामला

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने राज्य के पैरामेडिकल कॉलेजों को दी जा रही मान्यता प्रक्रिया पर बड़ा आदेश जारी किया है. हाईकोर्ट ने फिलहाल पूरी मान्यता प्रक्रिया पर रोक लगा दी है. बता दें कि वर्ष 2023 सत्र की मान्यता बैकडेट में दी जा रही थी और मेडिकल यूनिवर्सिटी में बिना छात्रों के एनरोलमेंट के ही एडमिशन दिए जा रहे थे. इस अनियमितता को देखते हुए हाईकोर्ट ने तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया है. हालांकि, हाईकोर्ट का विस्तृत आदेश अभी जारी होना बाकी है.

यह भी पढ़ें: MP News: लंदन की संसद में गूंजा बागेश्वर धाम का नाम! धीरेंद्र शास्त्री को मिला सम्मान, खूब हुई तारीफ

 

MP के पैरामेडिकल कॉलेज की मान्यता पर रोक
दरअसल, सुनवाई के दौरान मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने पैरामेडिकल कॉलेजों को दी जा रही मान्यता पर रोक लगा दी है. कोर्ट ने पाया कि कई कॉलेजों को बैकडेट में वर्ष 2023 के लिए मान्यता दी जा रही थी और छात्रों को बिना एनरोलमेंट के ही मेडिकल विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिया जा रहा था. कोर्ट ने इसे नियमों के विरुद्ध माना और पूरी प्रक्रिया पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाने का आदेश दिया. इस आदेश के बाद कई कॉलेज प्रभावित हो सकते हैं.

यह भी पढ़ें: Dindori News: दलदल में सनकर स्कूल जाने को मजबूर बच्चे! सड़कों पर कीचड़ ही कीचड़, देखें तस्वीरें

 

बिना किसी जांच के मान्यता की जारी
कोर्ट ने कहा है कि मध्य प्रदेश के सभी पैरामेडिकल कॉलेजों की मान्यता प्रक्रिया फिलहाल रोक दी गई है, क्योंकि कुछ कॉलेज बिना नियमों के मान्यता दे रहे थे. नर्सिंग घोटाले से जुड़ी जनहित याचिका की सुनवाई के दौरान यह फैसला लिया गया. लॉ स्टूडेंट्स एसोसिएशन ने हाईकोर्ट में एक अतिरिक्त अर्जी दाखिल कर कहा कि नर्सिंग की तरह पैरामेडिकल कोर्स में भी व्यापक अनियमितता है. आवेदन में यह भी कहा गया है कि मध्यप्रदेश पैरामेडिकल काउंसिल ने बिना किसी जांच या निरीक्षण के 2023-24 और 2024-25 सत्र की मान्यता जारी कर दी.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें  MP News और पाएं MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

 

रिपोर्ट- कुलदीप बबेले

TAGS

Trending news

;