MP में टला बड़ा हादसा! मंडीदीप गेल प्लांट में गैस लीक से मचा हड़कंप, 10 घंटे में पाया काबू
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2727786

MP में टला बड़ा हादसा! मंडीदीप गेल प्लांट में गैस लीक से मचा हड़कंप, 10 घंटे में पाया काबू

Mandideep Gail News: मंडीदीप में मंगलवार रात अचानक GAIL प्लांट से गैस रिसने की खबर से इलाके में अफरा-तफरी मच गई. जैसे ही रिसाव की सूचना मिली, फायर ब्रिगेड और NDRF की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं. 10 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद हालात पर काबू पाया.

 

 

मंडीदीप गेल प्लांट
मंडीदीप गेल प्लांट

MP Gas Leak News: भोपाल से सटे मंडीदीप इलाके में मंगलवार-बुधवार की रात गेल (GAIL) के प्लांट में अचानक गैस लीक होने लगी, जिससे पूरे इलाके में अफरा तफरी का माहौल हो गया. यह घटना करीब रात 12 बजे की बताई जा रही है. गैस रिसाव की सूचना मिलते ही फायर सेफ्टी टीम मौके पर पहुंची और राहत कार्य शुरू कर दिया. करीब 10 घंटे की मशक्कत के बाद बुधवार सुबह 10 बजे गैस का रिसाव पूरी तरह रोका जा सका.

स्थिति को देखते हुए एहतियातन एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंचीं. प्रशासन ने प्लांट के एक किलोमीटर के दायरे में बैरिकेड्स लगाकर आवागमन बंद कर दिया. नगर पालिका मंडीदीप की फायर टीम, सतलापुर और मंडीदीप पुलिस, होमगार्ड की टीमों को मौके पर तैनात किया गया. आसपास के इलाकों को भी खाली करवा लिया गया.

नुकसान की कोई आशंका नहीं है

गेल प्रशासन की तरफ से बताया कि स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है. रिसाव रोक दिया गया है और किसी तरह के बड़े नुकसान की फिलहाल कोई आशंका नहीं है. उन्होंने कहा कि स्कूलों की छुट्टी या रिहायशी इलाकों को खाली करने की जरूरत नहीं पड़ी.

पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज भी कराया

इस मामले को लेकर जिला प्रशासन भी एक्टिव हो गया, कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा, एसडीएम चंद्रशेखर श्रीवास्तव समेत कई अधिकारी प्लांट पहुंचे, जहां हालात का जायजा लिया. कलेक्टर ने बताया कि हमें सुबह करीब 5 बजे घटना की सूचना मिली, इसके बाद तुरंत टीम भेजी गई. अब हालात सामान्य हैं और पूरे क्षेत्र को सैनिटाइज भी करा दिया गया है. साथ ही, प्लांट का सेफ्टी ऑडिट करवाया जा रहा है और भविष्य के लिए एक नया सुरक्षा प्रोटोकॉल तैयार किया जाएगा.

2 साल पहले भी हुई थी गैस लीक

गौरतलब है कि मंडीदीप के इस गेल प्लांट से घरेलू और औद्योगिक गैस सप्लाई की जाती है. यह प्लांट एलएनजी को पीएनजी में बदलकर घरों और फैक्ट्रियों तक पहुंचाता है. प्लांट की स्टोरेज कैपेसिटी घरेलू गैस के लिए 750 एससीएम, कॉमर्शियल के लिए 1600 एससीएम और इंडस्ट्रियल के लिए 7500 एससीएम है. दो साल पहले भी इसी प्लांट से गैस रिसाव की एक घटना सामने आई थी, जिसमें मरकैप्टन नाम का कैमिकल लीक हुआ था. उसकी गंध इतनी तीव्र थी कि कई लोगों को चक्कर, उल्टी और आंखों में जलन जैसी दिक्कतें हुई थीं.

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

TAGS

Trending news

;